return to news
  1. Axis Bank Q4 Results: मुनाफे में मामूली गिरावट, फिर भी उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे, डिविडेंड का ऐलान

मार्केट न्यूज़

Axis Bank Q4 Results: मुनाफे में मामूली गिरावट, फिर भी उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे, डिविडेंड का ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 24, 2025, 17:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Axis Bank Q4 Results: एक्सिस बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर हैं। बैंक की कुल आय बढ़कर 38,022 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के शेयरों में आज 24 अप्रैल को 0.07 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 1207.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

शेयर सूची

Axis Bank Q4: जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मामूली रूप से घटकर 7118 करोड़ रुपये पर आ गया।

Axis Bank Q4: जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मामूली रूप से घटकर 7118 करोड़ रुपये पर आ गया।

Axis Bank Q4 Results: दिग्गज प्राइवेट लेंडर एक्सिस बैंक ने आज 24 अप्रैल को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मामूली रूप से घटकर 7118 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 7129.7 करोड़ रुपये था। बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Axis Bank की कुल आय 6% बढ़ी

एक्सिस बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे हायर कोर लेंडिंग इनकम के चलते बाजार के अनुमान से बेहतर रहे मुंबई स्थित लेंडर की कुल आय Q4FY25 में 6% बढ़कर 38,022 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q4FY24 में यह 35,990 करोड़ रुपये थी।

प्राइवेट बैंक की ब्याज से कमाई वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 6.9% बढ़कर ₹31,242.51 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹29,224.54 करोड़ थी। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से एडवांसेज पर इंटरेस्ट में 5.3% की बढ़त और इनवेस्टमेंट इनकम में 14.1% की छलांग की वजह से हुई।

बैंक की कंसोलिडेटेड इंटरेस्ट की कमाई 7.4% बढ़कर ₹32,452.32 करोड़ पहुंच गई, जिसमें एडवांस इनकम ₹25,709 करोड़ रही। स्टैंडअलोन टोटल इनकम 5.7% बढ़कर ₹38,022.03 करोड़ रही, जिसमें अन्य आय ₹6,779.52 करोड़ रही। बैंक के शेयरों में आज 24 अप्रैल को 0.07 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 1207.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

डिविडेंड और एसेट क्वालिटी

चौथी तिमाही के नतीजों के साथ एक्सिस बैंक ने प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये का डिविडेंड भी घोषित किया। भारत के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर ने Q4FY25 में 0.33% का नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) मार्जिन दर्ज किया, जो Q4FY24 में दर्ज 0.31% नेट NPA मार्जिन से अधिक है। हालांकि, ग्रॉस NPA मार्जिन एक साल पहले की समान तिमाही के 1.43% से सुधरकर 1.28% हो गया।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख