मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 09:55 IST
सारांश
Auto Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो टैरिफ में राहत के संकेत दिए हैं। उन्होंने सोमवार को घोषणा की कि वह "कुछ कार कंपनियों की मदद करना चाहते हैं", क्योंकि इन कंपनियों को अपना उत्पादन अमेरिका में लाने के लिए "थोड़ा और समय" चाहिए।
शेयर सूची
Auto Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो टैरिफ पर नया बयान दिया है।
Tata Motors के शेयर करीब 5 फीसदी बढ़कर 624 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं। Samvardhana Motherson में भी 7.78 फीसदी की बढ़त है और यह 127.56 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Sona BLW में 5.63 फीसदी की बढ़त है और यह 454.30 रुपये के भाव पर है।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो टैरिफ में राहत के संकेत दिए हैं। उन्होंने सोमवार को घोषणा की कि वह "कुछ कार कंपनियों की मदद करना चाहते हैं", क्योंकि इन कंपनियों को अपना उत्पादन अमेरिका में लाने के लिए "थोड़ा और समय" चाहिए।
ट्रंप ने अपनी योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, "मैं कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं जिससे कार कंपनियों की मदद हो सके, जो अब उन पार्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं जो कनाडा, मैक्सिको और दूसरी जगहों पर बनाए गए हैं। उन्हें थोड़ा समय चाहिए क्योंकि वे अब इन्हें यहीं (अमेरिका में) बनाना शुरू करने वाली हैं।"
इस खबर से अमेरिका की कार कंपनियों जैसे कि जनरल मोटर्स, फोर्ड और क्राइसलर की पेरेंट कंपनी स्टेलांटिस के शेयरों में 6% तक की बढ़त देखने को मिली। एशियाई कंपनियों जैसे कि टोयोटा, किया और होंडा के शेयर भी इस सुबह बढ़ गए।
मैक्सिको और कनाडा इस समय अमेरिका में बिकने वाली कारों का 30% से 60% हिस्सा बनाते हैं। जनरल मोटर्स और टोयोटा की अमेरिका में बिकने वाली 30% से 40% कारें मैक्सिको और कनाडा में बनती हैं, जबकि Volkswagen की 60% गाड़ियां जो अमेरिका में बिकती हैं, वे भी इन्हीं देशों में बनती हैं।
मैक्सिको से Samvardhana Motherson की कुल कमाई का लगभग 4% आता है, जबकि सोना BLW के लिए यह आंकड़ा लगभग 2% है। ट्रंप सरकार द्वारा घोषित किए गए 25% ऑटो इम्पोर्ट टैक्स अभी भी लागू हैं। इसी वजह से टाटा मोटर्स की यूनिट जगुआर लैंड रोवर ने अप्रैल महीने के लिए अमेरिका को गाड़ियों की सप्लाई रोक दी है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख