मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 25, 2025, 10:00 IST
सारांश
ATC Energies System IPO: लॉट साइज की बात करें तो निवेशक मिनिमम 1200 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को अपर बैंड के हिसाब से इसमें कम से कम 1,41,600 रुपये का निवेश करना होगा। संदीप गंगाबिशन बाजोरिया कंपनी के प्रमोटर हैं।
ATC Energies IPO: इसके लिए 112-118 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
एटीसी एनर्जीज सिस्टम के आईपीओ के तहत 51.02 करोड़ रुपये के 43.23 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, 12.74 करोड़ रुपये के 10.80 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी। एटीसी एनर्जीज आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 10.89 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
लॉट साइज की बात करें तो निवेशक मिनिमम 1200 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को अपर बैंड के हिसाब से इसमें कम से कम 1,41,600 रुपये का निवेश करना होगा। संदीप गंगाबिशन बाजोरिया कंपनी के प्रमोटर हैं।
सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 28 मार्च को किया जाएगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 2 अप्रैल तय की गई है।
इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एटीसी एनर्जीज आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। एटीसी एनर्जीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एलेक्रिटी सिक्योरिटीज लिमिटेड है।
ATC एनर्जी सिस्टम लिमिटेड साल 2020 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह एनर्जी सेक्टर में काम करती है। कंपनी अपने क्लाइंट्स को एनर्जी सॉल्यूशन, प्रोडक्ट्स और सर्विसेज प्रोवाइड करती है। यह कंपनी कम लागत वाली और प्रभावी लिथियम और लिथियम-आयन बैटरियां बनाती है। ये बैटरियां बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और अन्य इंडस्ट्रीज के लिए एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन प्रदान करती हैं।
कंपनी ने शुरुआत में बैंकिंग सेक्टर के लिए छोटी बैटरियां बनानी शुरू की थी, लेकिन अब यह कई साइज की बैटरियां तैयार करती है। यह कई इंडस्ट्रीज के लिए कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन भी प्रदान करती है, जिसे इन-हाउस डिज़ाइन और इंजीनियरिंग के जरिए विकसित किया जाता है।
कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई में है, और इसके कारखाने वसई, ठाणे और नोएडा में स्थित हैं। इन कारखानों में बैटरी असेंबली के लिए एडवांस्ड उपकरण लगे हैं, जिनमें तापमान नियंत्रित कक्ष, वेल्डिंग सिस्टम और टेस्टिंग मशीनें शामिल हैं।
तारीख | रेवेन्यू (₹) | प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) (₹) |
---|---|---|
30 सितंबर 2024 | 22.57 | 5.77 |
31 मार्च 2024 | 51.51 | 10.89 |
31 मार्च 2023 | 33.22 | 7.76 |
31 मार्च 2022 | 36.52 | 11.86 |
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख