मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 07, 2025, 17:04 IST
सारांश
Asian Paints का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1-4 फीसदी घटकर ₹8630 से ₹8500 करोड़ रह सकता है। इसके नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 13-17 फीसदी की गिरावट आ सकती है, जो ₹1050 से ₹1100 करोड़ के बीच रहने का अनुमान है।
शेयर सूची
Asian Paints के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट दोनों में कमी देखने को मिल सकती है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि एशियन पेंट्स का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1-4 फीसदी घटकर ₹8630 से ₹8500 करोड़ रह सकता है। इसके नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 13-17 फीसदी की गिरावट आ सकती है, जो ₹1050 से ₹1100 करोड़ के बीच रहने का अनुमान है।
रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में गिरावट मुख्य रूप से लोअर सेल्स वॉल्यूम, शहरी खपत में मंदी और पेंट सेक्टर में अधिक कंपटीशन के कारण है। इस बीच आज एशियन पेंट्स के शेयर 0.73 फीसदी टूटकर 2400.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स ने ₹8731 करोड़ का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹8549 करोड़ था। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹1275 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में ₹1128 करोड़ था।
निवेशक नतीजों के दौरान मैनेजमेंट की टिप्पणियों पर बारीकी से नज़र रखेंगे। इस दौरान शहरी मांग आउटलुक, इंडस्ट्री के भीतर प्रतिस्पर्धी दबाव और मार्जिन पर कच्चे माल की लागत के प्रभाव पर फोकस रहेगा।
वॉल्यूम ग्रोथ जैसे प्रमुख इंडिकेटर्स पर भी निवेशकों की नजर रहेगी, खासकर एशियन पेंट्स द्वारा कुछ सेगमेंट में हाल ही में की गई कीमतों में कटौती के बाद। निवेशक कंपनी द्वारा फाइनल डिविडेंड की घोषणा पर भी नजर रखेंगे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख