मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 28, 2025, 08:17 IST
सारांश
Q4FY25 Financial Results Today (April 28): सोमवार 28 अप्रैल को कई बड़ी कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही की अपनी वित्तीय रिपोर्ट रिलीज करेंगी। इनमें Adani Green, Adani Total Gas, TVS Motor Company, Hexaware Technologies, UltraTech Cement, KFin Technologies जैसे कई नाम शामिल हैं जिनपर निवेशकों का फोकस रहेगा।
करीब 50 कंपनियां 28 अप्रैल को जारी करने वाली हैं FY25 का रिपोर्ट कार्ड।
सोमवार को जिन कंपनियों के वित्तीय नतीजों का इंतजार है, उनमें Adani Group की अक्षय ऊर्जा कंपनी Adani Green Energy Ltd, सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी Adani Total Gas Ltd, ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी Aditya Birla Sun Life AMC Ltd, सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक Central Bank of India, दोपहिया और तीनपहिया गाड़ियों की निर्माता कंपनी TVS Motor Company, ग्लोबल टेक्नॉलजी और बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज प्रोवाइडर Hexaware Technologies और ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी Nippon Life India Asset Management Ltd शामिल हैं।
इनके अलावा ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल ल्यूब्रिकेंट्स बनाने वाली Castrol India Ltd, निजी क्षेत्र का बैंक IDBI, सिक्यॉरिटीज मार्केट में रजिस्ट्रार का काम देखने वाली KFin Technologies, ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी Shriram Asset Management Company Ltd और ग्रेट सीमेंट रेडी मिक्स कॉन्क्रीट की भारत में अग्रणी निर्माता कंपनी UltraTech Cement Ltd के भी रिपोर्ट कार्ड पर निवेशकों का फोकस बना रहेगा। इन सभी कंपनियों के शेयर्स पर खास नजर रखी जाएगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख