return to news
  1. Hexaware Technologies IPO: 12 फरवरी को लॉन्च होगा ₹8,750 Cr का IPO, जानें सबसे जरूरी डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Hexaware Technologies IPO: 12 फरवरी को लॉन्च होगा ₹8,750 Cr का IPO, जानें सबसे जरूरी डीटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 10, 2025, 13:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hexaware Techonoloies IPO: पब्लिक सब्सक्रिप्शन को खुलने के पहले मंगलवार, 11 फरवरी को ऐंकर इन्वेस्टर्स इस पर बोली लगाएंगे।

दुनियाभर के देशों में AI आधारित टेक्नॉलजी पहुंचाती है कंपनी।

दुनियाभर के देशों में AI आधारित टेक्नॉलजी पहुंचाती है कंपनी।

इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी Hexaware Technologies का आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) बुधवार, 12 फरवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो जाएगा। इसे लेकर शेयर बाजार में निवेशकों के बीच चर्चा शुरू हो गई है।

यहां एक नजर डालते हैं इस आईपीओ से जुड़ी जरूरी जानकारी पर जो लॉन्च के पहले काम आ सकती हैं-

  • Hexaware Technologies IPO ₹8,750 करोड़ बुक बिल्डिंग इशू है।

  • इस आईपीओ में नए शेयर्स की सेल नहीं है और 12.36 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। यानी इस आईपीओ से आने वाला कैपिटल सिर्फ प्रमोटर्स को मिलेगा, कंपनी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगी।

  • Hexaware Technologies ने इस इशू के लिए प्राइस बैंड ₹674 से ₹708 प्रति शेयर का तय किया है।

  • खुदरा निवेशकों के लिए इसमें निवेश की न्यूनतम सीमा 21 शेयर्स का एक लॉट साइज तय की गई है जिसकी कुल कीमत ₹14,868 है।

  • इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए योग्य-संस्थागत निवेशकों (qualified institutional buyers, QIBs) के लिए इशू का 50% रिजर्व किया गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है।

  • पब्लिक सब्सक्रिप्शन को खुलने के पहले मंगलवार, 11 फरवरी को ऐंकर इन्वेस्टर्स इस पर बोली लगाएंगे।

  • शुक्रवार, 14 फरवरी को इस आईपीओ पर बोली लगना बंद हो जाएगा। इसके बाद अगले सोमवार, 17 फरवरी को शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल हो सकती है।

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी की लिस्टिंग 19 फरवरी को हो सकती है।

  • इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं- Kotak Mahindra Capital Company Ltd, JP Morgan India Pvt Ltd, HSBC Securities & Capital Markets Pvt Ltd, Citigroup Global Markets India Pvt Ltd और IIFL Securities Ltd।

  • Hexaware Technologies IPO के लिए ऑफिशल रजिस्ट्रार Kfin Technologies Ltd हैं।

क्या करती है कंपनी?

Hexaware Technologies आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के आधार पर डिजिटल और टेक्नॉलजी सर्विसेज देती है। यह फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर और बीमा, मैन्युफैक्चरिंग, हाई-टेक और प्रफेशनल सर्विसेज, बैंकिंग और ट्रैवल-ट्रांसपोर्टेशन जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देती है। यह AI आधारित 3 प्लेटफॉर्म डिवेलप कर चुकी है- RapidX, Tensai और Amaze जिनके पास 20 पेटंट और 119 रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क्स हैं।

इसके अमेरिका, यूरोप समेत दुनियाभर में 39 सेंटर और 16 ऑफिस हैं जहां 32 हजार से ज्यादा प्रफेशनल काम करते हैं। इसके क्लाइंट्स में Fortune 500 की 31 कंपनियां शामिल हैं।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
विवरणCAGR
राजस्व वृद्धि (CY 21-23)20.2%
नेट लाभ वृद्धि (CY 21-23)15.4%
आईटी सेवाएं (CY 24-29ई)7.2%
बीपी सेवाएं (CY 24-29ई)2.5%

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख