return to news
  1. Ajax Engineering IPO आज होगा लॉन्च, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज, डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Ajax Engineering IPO आज होगा लॉन्च, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज, डीटेल्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 10, 2025, 10:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ajax Engineering IPO: इस आईपीओ में सिर्फ ऑफर-फॉर-सेल होने से कंपनी कैपिटल का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। यह प्रमोटर्स के पास जाएगा।

निर्माणक्षेत्र से जुड़े उत्पाद बनाती है कंपनी।

निर्माणक्षेत्र से जुड़े उत्पाद बनाती है कंपनी।

Ajax Engineering IPO: निर्माणक्षेत्र के लिए कॉन्क्रीट उपकरण बनाने वाली कंपनी Ajax Engineering का आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) आज, सोमवार 10 फरवरी को पब्लिक सब्सिक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पर बोली बुधवार 12 फरवरी तक लगेगी।

IPO डीटेल्स

Ajax Engineering का ₹1269.35 करोड़ का आईपीओ एक बुक बिल्डिंग इशू है। इसमें 2.02 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं और नए शेयर्स की बिक्री नहीं होगी। यानी इस आईपीओ से आने वाला कैपिटल प्रमोटर्स के पास जाएगा, कंपनी को नहीं मिलेगा।

इसके लिए प्राइस बैंड ₹599-629 प्रति शेयर का तय किया गया है। इसके लिए खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 23 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹13,777 है।

योग्य-संस्थागत खरीददारों के लिए 50% हिस्सा रिजर्व किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% हिस्सा रिजर्व किया गया है।

अहम तारीखें

Ajax Engineering IPO के लिए बोली बुधवार 12 फरवरी तक लगने के बाद गुरुवार, 13 फरवरी को शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है। डीमैट अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर और रीफंड शुक्रवार, 14 फरवरी को हो सकता है। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग अगले सोमवार, 17 फरवरी को हो सकती है।

क्या करती है कंपनी?

कॉन्क्रीट उपकरण बनाने वाली कंपनी Ajax Engineering निर्माणक्षेण को प्रॉडक्ट्स सप्लाई करती है। कंपनी ऐसे सेल्फ-लोडिंग कॉन्क्रीट मिक्सर, बैचिंग प्लांट्स, बूम पंप जैसे उपकरण उपलब्ध कराती है, जिनका इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन, सिंचाई और दूसरे बड़े-स्तर के उद्योग में होता है।

देश के 23 राज्यों के अलावा कंपनी दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया, मध्यपूर्व, अफ्रीका में ऑपरेट करती है। इसकी कर्नाटक में 4 असेंबलिंग और निर्माण फसिलटीज हैं। अगस्त 2025 तक एक और जुड़ सकती है।

क्या होगा कैपिटल का?

इस आईपीओ में सिर्फ ऑफर-फॉर-सेल होने से कंपनी कैपिटल का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। यह प्रमोटर्स के पास जाएगा। कंपनी को स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग होने से ब्रांड इमेज मजबूत करने में मदद मिलेगी।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
विवरणएफवाई22एफवाई23एफवाई24एच1एफवाई25
राजस्व (₹ करोड़ में)763.281,151.131,741.40769.98
नेट लाभ (₹ करोड़ में)66.20135.90225.14  101.02 

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख