return to news
  1. Adani Stocks: Q4 नतीजों के बाद APSEZ, Adani Enterprises 5% तक उछले, अन्य अदाणी शेयरों में भी हलचल

मार्केट न्यूज़

Adani Stocks: Q4 नतीजों के बाद APSEZ, Adani Enterprises 5% तक उछले, अन्य अदाणी शेयरों में भी हलचल

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 02, 2025, 10:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani Enterprises ने जनवरी-मार्च क्वार्टर में 3,845 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी पीरियड में दर्ज 451 करोड़ रुपये से 752% अधिक है। अडानी विल्मर में हिस्सेदारी बिक्री से 3,945.73 करोड़ रुपये के असाधारण प्रॉफिट के चलते यह तेज उछाल आया है।

शेयर सूची

ADANIENT
--
ADANIPORTS
--
Adani Enterprises में 1.50 फीसदी की बढ़त है और यह 2332.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Adani Enterprises में 1.50 फीसदी की बढ़त है और यह 2332.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Adani Stocks: अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयरों में आज 2 मई को शानदार उछाल आया है। अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.50 फीसदी की बढ़त है और यह 2332.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

दूसरी ओर, APSEZ में भी 5 फीसदी की बढ़त है और यह 1278.60 रुपये पर पहुंच गया है। अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2.69 लाख करोड़ रुपये और APSEZ का मार्केट कैप 2.76 लाख करोड़ रुपये है।

Adani Enterprises के तिमाही नतीजे

अदाणी एंटरप्राइजेज ने जनवरी-मार्च क्वार्टर में 3,845 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी पीरियड में दर्ज 451 करोड़ रुपये से 752% अधिक है। अडानी विल्मर में हिस्सेदारी बिक्री से 3,945.73 करोड़ रुपये के असाधारण प्रॉफिट के चलते यह तेज उछाल आया है।

हालांकि, इसका रेवेन्यू 7% घटकर 27,601.64 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी पीरियड में यह 29,630 करोड़ रुपये था। अडानी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने प्रति शेयर 1.30 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।

APSEZ के तिमाही नतीजे

अदाणी पोर्ट्स का जनवरी-मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 50% बढ़कर ₹3,025 करोड़ रहा। कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही के दौरान मुनाफा ₹2,015 करोड़ रहा था। कंपनी ने नतीजों के ऐलान के साथ-साथ ₹7 प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया। कंपनी की कुल आमदनी सालाना आधार पर ₹7,199.94 करोड़ से बढ़कर ₹8,769.63 करोड़ हो गई।

Adani Total Gas का रिजल्ट

अदाणी टोटल गैस ने अपने चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में 10% की गिरावट दर्ज की, जबकि रेवेन्यू में 15% की वृद्धि हुई। कंपनी के एक बयान के अनुसार, जनवरी-मार्च में ₹149 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह ₹165 करोड़ था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹1,448 करोड़ हो गया। Adani Total Gas में भी 1.09 फीसदी की बढ़त है और यह 606.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

अन्य अदाणी शेयरों का अपडेट

अदाणी ग्रुप के अन्य शेयरों में भी आज हलचल नजर आ रही है। Adani Green Energy का शेयर 1.70 फीसदी उछलकर 917 के भाव पर पहुंच गया है। Adani Energy Solutions में 2.48 फीसदी की तेजी है। NDTV के शेयरों में भी 1.36 फीसदी की बढ़ नजर आ रही है। हालांकि, Adani Power में 0.45 रुपये की मामूली गिरावट है। Ambuja Cements के शेयर भी 0.44 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 537.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख