return to news
  1. Adani Enterprises Rights Issue: ₹1800 पर शेयर खरीदने का मौका, हर 25 शेयर पर मिलेंगे 3 राइट्स शेयर

मार्केट न्यूज़

Adani Enterprises Rights Issue: ₹1800 पर शेयर खरीदने का मौका, हर 25 शेयर पर मिलेंगे 3 राइट्स शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 26, 2025, 15:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani Enterprises के राइट्स इश्यू के तहत जिन शेयरधारकों के पास 25 शेयर थे तो वे 3 राइट्स इक्विटी शेयर खरीदने के हकदार होंगे। यह ऑफर सिर्फ उन इन्वेस्टर्स के लिए है जिनके पास रिकॉर्ड डेट, 11 नवंबर तक शेयर हैं। यह ऑफर सभी एलिजिबल शेयरहोल्डर्स के लिए खुला है।

शेयर सूची

Adani Enterprises

Adani Enterprises Rights Issue: यह इश्यू 25 नवंबर से खुला है और 10 दिसंबर को बंद होगा।

Adani Enterprises Rights Issue: अरबपति गौतम अदाणी की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू ओपन हो गया है। इसके तहत शेयर ₹1800 प्रति शेयर पर ऑफर किए गए हैं, जो अप्रूवल डेट प्राइस से लगभग 24 फीसदी सस्ती है। कंपनी की राइट्स इश्यू फाइलिंग के मुताबिक इश्यू का कुल साइज ₹24,930.30 करोड़ है, जिसमें 13.85 करोड़ से ज्यादा नए शेयर जारी किए जाएंगे।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

यह इश्यू 25 नवंबर से खुला है और 10 दिसंबर को बंद होगा। इस बीच आज अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 0.43 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है और यह स्टॉक BSE पर 2323.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

अदाणी एंटरप्राइजेज के राइट्स इश्यू की जानकारी

अदाणी एंटरप्राइजेज के राइट्स इश्यू के तहत जिन शेयरधारकों के पास 25 शेयर थे तो वे 3 राइट्स इक्विटी शेयर खरीदने के हकदार होंगे। यह ऑफर सिर्फ उन इन्वेस्टर्स के लिए है जिनके पास रिकॉर्ड डेट, 11 नवंबर तक शेयर हैं। यह ऑफर सभी एलिजिबल शेयरहोल्डर्स के लिए खुला है, जिसमें प्रमोटर्स, जिनके पास कंपनी में लगभग 74% हिस्सेदारी है, ने कन्फर्म किया है कि वे अपने हक के लिए सब्सक्राइब करेंगे।

इन्वेस्टर्स को तुरंत पूरी रकम देने की जरूरत नहीं है। अदाणी एंटरप्राइजेज शेयर्स को पार्शियली पेड बेसिस पर जारी करेगी, इसलिए इन्वेस्टर्स तीन हिस्सों में पेमेंट करेंगे- एप्लीकेशन पर ₹900, उसके बाद जनवरी 2026 में ₹450 और मार्च 2026 में ₹450, जिससे लिक्विडिटी का दबाव कम होगा।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

अदाणी एंटरप्राइजेज इस राइट्स इश्यू से जो पैसा जुटाएगी, उसका इस्तेमाल अपने अगली पीढ़ी के बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में करेगी। इनमें एयरपोर्ट, डेटा सेंटर, ग्रीन हाइड्रोजन, सड़क परियोजनाएं, पीवीसी (PVC) और कॉपर स्मेल्टिंग के बड़े प्लांट शामिल हैं। इसके अलावा, यह पैसा मेटल, माइनिंग, डिजिटल और मीडिया जैसे नए बिजनेस वेंचर्स पर भी लगाया जाएगा, जो अभी शुरुआती चरण में हैं। जुटाए गए फंड का एक हिस्सा कंपनी अपने पुराने कर्ज चुकाने के लिए भी इस्तेमाल करेगी।

क्या होता है राइट्स इश्यू

राइट्स इश्यू तब होता है जब कोई कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को डिस्काउंटेड कीमत पर नए शेयर ऑफर करती है। शेयरहोल्डर्स अपने पास पहले से मौजूद शेयरों के हिसाब से ये एक्स्ट्रा शेयर खरीद सकते हैं। इससे कंपनी को विस्तार या कर्ज कम करने जैसी चीजों के लिए पैसे जुटाने में मदद मिलती है।

शेयरहोल्डर्स को फायदा होता है क्योंकि वे अपनी ओनरशिप बनाए रख सकते हैं और कम कीमत पर शेयर पा सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ थोड़े समय के लिए खुला रहता है, और शेयरहोल्डर्स शेयर खरीदने, अपने राइट्स बेचने, या बस ऑफर को नजरअंदाज करने का ऑप्शन चुन सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख