IPO में निवेश से पहले 8 जरूरी चेकप्वॉइंट्स

1 अप्रैल 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock; 

IPO में निवेश से पहले कंपनी की प्रोफाइल, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, वैल्यूएशन, प्रमोटर्स, रिस्क फैक्टर्स और सेक्टर आउटलुक को समझना जरूरी है।

बिजनेस मॉडल, कंपटीशन और ग्रोथ पोटेंशियल को जांचें। कंपनी किस सेक्टर में काम करती है और उसका भविष्य कैसा दिखता है?

1. कंपनी प्रोफाइल

पिछले 3-5 वर्षों के रेवेन्यू, प्रॉफिट, मार्जिन और कर्ज के आंकड़ों को देखें। कंपनी की ग्रोथ स्टेबल है या अस्थिर, यह भी जांचें।

2. फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

IPO प्राइस की अन्य लिस्टेड कंपनियों से तुलना करें। P/E और EPS को देखकर उचित वैल्यूएशन तय करें।

3. वैल्यूएशन और प्राइसिंग

प्रमोटर्स का अनुभव, उनकी हिस्सेदारी और कंपनी को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को समझें। मजबूत मैनेजमेंट ग्रोथ में मदद करता है।

4. प्रमोटर्स और मैनेजमेंट

IPO से जुटाई गई पूंजी का उपयोग विस्तार, कर्ज चुकाने या अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है, यह समझना जरूरी है।

5. फंड्स का उपयोग

कंपनी और सेक्टर से जुड़े संभावित जोखिमों को DRHP में देखें। कानूनी विवाद, रेगुलेटरी चैलेंज और मार्केट रिस्क को समझें।

6. रिस्क फैक्टर्स

बड़े निवेशकों की भागीदारी देखना जरूरी है। अगर मजबूत इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स दिलचस्पी ले रहे हैं, तो यह पॉजिटिव संकेत हो सकता है।

7. एंकर इन्वेस्टर्स और QIBs

जिस सेक्टर में कंपनी काम कर रही है, उसकी ग्रोथ संभावना और सरकार की नीतियों को देखें। मजबूत सेक्टर में निवेश से बेहतर रिटर्न मिलता है।

8. सेक्टर आउटलुक