बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 09, 2025, 08:17 IST
सारांश
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर ऐसा लग रहा है कि पूरी तरह शुरू हो चुकी है। दोनों में से कोई भी देश फिलहाल पीछे हटने को तैयार नहीं है। अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ का ऐलान कर दिया है, जिससे दुनिया भर के शेयर मार्केट धड़ाम हो गए हैं।
चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर शुरू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगा दिया है और इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका असर पड़ना तय नजर आ रहा है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का आगाज हो चुका है, 2 अप्रैल को ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था, जवाब में चीन भी पीछे नहीं हटा और उसने अमेरिका को इसका करारा जवाब दिया, जिसके बाद अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगाने का ऐलान किया और इससे दुनिया भर के शेयर मार्केटों में भूचाल सा आ गया है।
जापान का Nikkei Index 1.51% जबकि हांककांग का Hang Seng Index Futures 3.1% गिर गया। अमेरिका शेयर मार्केट में भी इसका खतरनाक असर देखने को मिला है। मंगलवार को अमेरिकी शेयर मार्केट में कुछ तेजी देखने को मिली थी, लेकिन चीन पर 104% टैरिफ लगने के बाद यूएस स्टॉक मार्केट फिर से धड़ाम हो गया। मंगलवार को रेगुलर ट्रेडिंग बंद होने के बाद वॉल स्ट्रीट पर वायदा कारोबार में गिरावट देखी गई, जिससे एक और सेशन में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। Dow Futures 550 पॉइंट्स से अधिक नीचे है, जबकि S&P 500 से जुड़े वायदा कारोबार में 90 पॉइंट्स की गिरावट आई है और Nasdaq में 330 अंक से अधिक की गिरावट आई है।
अमेरिकी बेंचमार्क सूचकांक, जो एक समय 4% से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, अमेरिका के चीन पर 104% टैरिफ के ऐलान के बाद लुढ़कना शुरू हो गए। यह टैरिफ अमेरिकी समय के हिसाब से 9 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा कि उनके देश के पास नकारात्मक बाहरी झटकों को ‘पूरी तरह से ऑफसेट’ करने के लिए पर्याप्त नीतिगत उपकरण हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख