return to news
  1. Tariff Impact: अमेरिकी टैरिफ पर IMF का अनुमान, ग्लोबल इकोनॉमी होगी कमजोर, लेकिन मंदी का खतरा नहीं

बिजनेस न्यूज़

Tariff Impact: अमेरिकी टैरिफ पर IMF का अनुमान, ग्लोबल इकोनॉमी होगी कमजोर, लेकिन मंदी का खतरा नहीं

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 18, 2025, 22:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर Kristalina Georgieva ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा टैरिफ की दरों में बढ़ोतरी ने वैश्विक अनिश्चितता को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘आयात शुल्क ग्लोबल ग्रोथ को धीमा कर देंगे और मुद्रास्फीति बढ़ेगी लेकिन ये दुनिया भर में मंदी का कारण नहीं बनेंगे।’’

US Tariffs: सप्लाई चेन की जटिलता से कई देशों में टैरिफ के कारण एक-एक वस्तु की लागत प्रभावित हो सकती है।

US Tariffs: सप्लाई चेन की जटिलता से कई देशों में टैरिफ के कारण एक-एक वस्तु की लागत प्रभावित हो सकती है।

Tariff Impact: अमेरिका में बढ़ते टैरिफ से ग्लोबल इकोनॉमी कमजोर होगी। इस वर्ष महंगाई (Inflation) भी बढ़ेगी लेकिन ये वैश्विक मंदी का कारण नहीं बनेंगे। ये कहना है अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) का। IMF के अगले हफ्ते जारी किए जाने वाले अनुमानों के आधार पर उन्होंने यह बात कही।

Kristalina Georgieva ने टैरिफ पर क्या कहा?

जॉर्जीवा ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा टैरिफ की दरों में बढ़ोतरी ने वैश्विक अनिश्चितता को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘आयात शुल्क ग्लोबल ग्रोथ को धीमा कर देंगे और मुद्रास्फीति बढ़ेगी लेकिन ये दुनिया भर में मंदी का कारण नहीं बनेंगे।’’

जॉर्जीवा ने कहा कि वैश्विक व्यापार प्रणाली में बड़े बदलावों से विश्व अर्थव्यवस्था के जुझारूपन की परीक्षा ली जा रही है जिससे वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मचने का खतरा है।

उन्होंने कहा कि टैरिफ अनिश्चितता का कारण बनते हैं, जो महंगा पड़ सकता है। सप्लाई चेन की जटिलता से कई देशों में टैरिफ के कारण एक-एक वस्तु की लागत प्रभावित हो सकती है। व्यापार बाधाओं में वृद्धि से भी ग्रोथ पर तत्काल प्रभाव पड़ता है। हालांकि, इससे घरेलू उत्पादन में वृद्धि हो सकती है लेकिन इसे ऐसा होने में समय लगता है।

हालांकि, IMF प्रमुख ने अमेरिकी प्रशासन की कुछ चिंताओं को भी दोहराया। उन्होंने देशों से टैरिफ कम करने और व्यापार में अन्य बाधाओं को कम करने की अपील की। IMF का पूर्ण आकलन अगले मंगलवार को जारी किया जाएगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख