return to news
  1. Hyundai Motor अमेरिका में करेगा $21B निवेश, डोनाल्ड ट्रंप का दावा- असरदार हैं टैरिफ

बिजनेस न्यूज़

Hyundai Motor अमेरिका में करेगा $21B निवेश, डोनाल्ड ट्रंप का दावा- असरदार हैं टैरिफ

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 25, 2025, 08:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hyundai Motor Corp अमेरिका में $21 अरब का निवेश करने जा रहा है। इसके जरिए गाड़ियों की उत्पादन क्षमता से लेकर नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी के फैसले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि टैरिफ काम करते हैं। ट्रंप ने अप्रैल से स्टील-एल्युमिनियम के आयात पर 25% टैरिफ लागू करने की चेतावनी दी है।

डोनाल्ड ट्रंप के स्टील-एल्युमिनियम आयात पर टैरिफ के ऐलान से दक्षिण कोरिया को भी थी घाटे की आशंका।

डोनाल्ड ट्रंप के स्टील-एल्युमिनियम आयात पर टैरिफ के ऐलान से दक्षिण कोरिया को भी थी घाटे की आशंका।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ताबड़तोड़ टैरिफ लगाने के ऐलान के बीच दक्षिण कोरिया का Hyundai Motor Group अमेरिका में $21 अरब का निवेश करने जा रहा है। कंपनी इसके तहत एक स्टील प्लांट लगाएगी जिससे सैकड़ों नौकरियां पैदा होंगी।

ट्रंप ने इस योजना का ऐलान करते हुए दावा किया है कि यह टैरिफ की धमकी का असर है। वाइट हाउस से किए गए निवेश के ऐलान में बताया गया कि $5.8 अरब के Hyundai Steel Plant में 27 लाख मेट्रिक टन स्टील का सालाना उत्पादन किया जाएगा। इसके जरिए 1400 से ज्यादा नौकरियां पैदा की जा सकेंगी।

इसके अलावा कंपनी 2028 तक अमेरिका में 12 लाख गाड़ियों की उत्पादन क्षमता पहुंचाने के लिए $9 अरब का निवेश करेगी। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, रोबॉटिक्स, सेल्फ ड्राइविंग जैसे क्षेत्रों में अमेरिकी कंपनियों के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप के विस्तार के लिए $6 अरब का निवेश होगा।

कंपनी ने इसके बारे में X पर पोस्ट किया कि $21 अरब के निवेश से अमेरिका में HMG ब्रांड की 12 लाख गाड़ियों के उत्पादन, स्थानीय सप्लाई चेन को मजबूत करने और 2028 तक 1 लाख नौकरियां पैदा करने की ओर काम करेगी। इस प्लान के तहत लुइजियाना में स्टील प्लांट लगाया जाएगा।

काम करते हैं टैरिफ: ट्रंप

इस प्लान का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘निवेश आता जा रहा है और हम इसे ही जारी करना चाहते हैं।’ ये ऐलान ऐसे वक्त में हुआ है जब ट्रंप ने एक के बाद एक कई टैरिफ जड़ने का ऐलान किया है। ट्रंप का कहना है कि कई देश अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाते हैं और अब उन पर 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ लागू होंगे।

ट्रंप ने कहा कि दक्षिण कोरिया की कंपनी की ओर से किया जा रहा निवेश इस बात का सबूत है कि टैरिफ बहुत अच्छे से काम करते हैं। हालांकि, Hyundai की ओर से अमेरिका में निवेश के प्लान पर ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान से ही चर्चा चल रही थी।

2 अप्रैल से लागू होंगे टैरिफ

ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों के आयात पर 25% पर टैरिफ का ऐलान किया था। इसके अलावा एशिया और यूरोप से आने वाली गाड़ियों पर भी अगले महीने से ड्यूटी लगेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि वह देश के अंदर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन को बढ़ाना चाहते हैं जिससे निवेश और नौकरियां देश में बढ़ें।

अगले हफ्ते 2 अप्रैल से भारत समेत कई देशों पर ट्रंप के टैरिफ लागू होने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ को लेकर कई बार भारत को घेरा है और कहा है कि भारत 100-150% टैरिफ लगाता है जो सही नहीं है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख