बिजनेस न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड December 10, 2025, 09:45 IST
सारांश
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की साल की आखिरी बैठक के नतीजे आज रात आएंगे। भारतीय समयानुसार देर रात फैसला सुनाया जाएगा। बाजार को उम्मीद है कि ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती हो सकती है। आप फेड की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर जेरोम पॉवेल का भाषण लाइव देख सकते हैं।

US Fed FOMC: फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल आज रात ब्याज दरों पर फैसले का ऐलान करेंगे।
साल 2025 की सबसे अहम आर्थिक घटनाओं में से एक आज रात होने जा रही है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक आज खत्म हो रही है और इसके बाद ब्याज दरों पर फैसले का ऐलान किया जाएगा। भारत समेत पूरी दुनिया के शेयर बाजारों की नजरें इस फैसले पर टिकी हैं क्योंकि इसका सीधा असर विदेशी निवेशकों के पैसे और बाजार की चाल पर पड़ता है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो जेरोम पॉवेल का भाषण सुनना आपके लिए बहुत जरूरी है। यह फैसला तय करेगा कि कल सुबह भारतीय बाजार गैप-अप खुलेंगे या लाल निशान में।
अमेरिकी समय और भारतीय समय में अंतर होने के कारण, जब अमेरिका में दिन होगा तब भारत में रात हो रही होगी। फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) 10 दिसंबर यानी बुधवार को अपने फैसले का ऐलान करेगी। भारतीय समयानुसार यह समय 11 दिसंबर यानी गुरुवार की सुबह के शुरुआती घंटे होंगे। ब्याज दरों पर फैसले की प्रेस रिलीज भारतीय समय के मुताबिक देर रात 12:30 बजे (एएम) जारी की जाएगी। इसके ठीक आधे घंटे बाद, यानी रात 1:00 बजे फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और दुनिया को संबोधित करेंगे। यानी आपको इस फैसले को जानने के लिए आज देर रात तक जागना होगा।
अगर आप जेरोम पॉवेल का भाषण और प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। फेडरल रिजर्व अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल (Federal Reserve) पर इसका सीधा प्रसारण करता है। इसके अलावा आप फेडरल रिजर्व की आधिकारिक वेबसाइट (federalreserve.gov) पर जाकर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर भी फेड के हैंडल से पल-पल की अपडेट दी जाती है। बिजनेस न्यूज चैनल और वेबसाइट्स भी इस कवरेज को प्रमुखता से दिखाते हैं।
बाजार के जानकारों और विश्लेषकों को इस बैठक से काफी उम्मीदें हैं। ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि फेडरल रिजर्व इस बार ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह लगातार तीसरी कटौती होगी, जो शेयर बाजार के लिए एक पॉजिटिव संकेत होगा। सीएमई फेडवॉच टूल के मुताबिक, ब्याज दरों में कटौती की संभावना 85 फीसदी से ज्यादा है। हालांकि, निवेशकों की नजर सिर्फ कटौती पर नहीं, बल्कि जेरोम पॉवेल की कमेंट्री पर होगी। बाजार यह जानना चाहता है कि साल 2026 के लिए फेड का क्या प्लान है और क्या भविष्य में और कटौती की गुंजाइश है या नहीं।
फेड का फैसला काफी हद तक अमेरिका के महंगाई और जॉब मार्केट के आंकड़ों पर निर्भर करेगा। हाल ही में आए आंकड़ों ने मिले-जुले संकेत दिए हैं। जहां एक तरफ जॉब मार्केट थोड़ा ठंडा पड़ा है, वहीं महंगाई अभी भी पूरी तरह काबू में नहीं आई है। ऐसे में जेरोम पॉवेल का बयान काफी सधा हुआ हो सकता है। अगर उन्होंने भविष्य के लिए नरम रुख दिखाया, तो सोने और इक्विटी बाजार में तेजी आ सकती है। वहीं अगर उनका बयान सख्त रहा, तो कल सुबह भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।