बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 12, 2025, 16:36 IST
सारांश
US-China Trade Deal: अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर ने कहा कि अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर 145 फीसदी टैरिफ को घटाकर 30 फीसदी करने पर जबकि चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर अपनी दर को घटाकर 10 फीसदी करने पर सहमति जताई है।
US-China Trade Deal: ग्रीर और अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने जेनेवा में मीडिया के सामने शुल्क कटौती की घोषणा की।
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर ने कहा कि अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर 145 फीसदी टैरिफ को घटाकर 30 फीसदी करने पर जबकि चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर अपनी दर को घटाकर 10 फीसदी करने पर सहमति जताई है। ग्रीर और अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने जेनेवा में मीडिया के सामने शुल्क कटौती की घोषणा की।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों ने अपने व्यापार मुद्दों पर चर्चा जारी रखने की रुपरेखा तैयार की है। दो दिन की वार्ता के बाद संवाददाता सम्मेलन में बेसेंट ने कहा कि उच्च शुल्क स्तर से दोनों पक्षों के सामान पर पूरी तरह रोक लग गई, ऐसा परिणाम कोई भी पक्ष नहीं चाहता।
बेसेंट ने कहा, "इस वीकेंड दोनों प्रतिनिधिमंडलों की आम सहमति यह है कि कोई भी पक्ष अलगाव नहीं चाहता है। इन उच्च शुल्क से जो हुआ, वह अवरोध के बराबर था। कोई भी पक्ष ऐसा नहीं चाहता। हम व्यापार चाहते हैं। हम अधिक संतुलित व्यापार चाहते हैं। मुझे लगता है कि दोनों पक्ष इसे हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने चीन पर अमेरिकी शुल्क को बढ़ाकर 145 फीसदी कर दिया था। चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी आयात पर 125 फीसदी का शुल्क लगाया था।
इतने अधिक शुल्क का मतलब है कि दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं जिससे व्यापार बाधित हो रहा है, जो पिछले वर्ष 660 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक था।
अमेरिका और चीन की घोषणा से शेयर बाजारों में उछाल आया। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में करीब तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई। जर्मनी तथा फ्रांस के बाजार में 0.7 प्रतिशत की तेजी आई।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख