बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 03, 2025, 07:59 IST
सारांश
Donald Trump द्वारा लगाए गए टैरिफ का भारत के सभी व्यवसायों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन उन क्षेत्रों पर असर जरूर होगा जो अमेरिकी बाजार पर ज्यादा निर्भर हैं। अब सवाल यह है कि भारत पर लगाए गए 26 फीसदी टैरिफ का किन सेक्टर्स पर असर पड़ेगा। आइए समझते हैं।
US tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए 26 फीसदी टैरिफ की घोषणा की है।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित 26 फीसदी टैरिफ का असर भारतीय उद्योगों पर जरूर पड़ेगा। हालांकि, FIEO के डायरेक्टर जनरल और CEO अजय सहाय का मानना है कि भारत कई अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौता (BTA), जिस पर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है, जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा, क्योंकि इससे इन रेसिप्रोकल टैरिफ से राहत मिलेगी।
सहाय ने आगे कहा, "हमें प्रभाव का आकलन करना है, लेकिन अन्य देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को देखते हुए, हम निचले स्तर पर हैं। हम वियतनाम, चीन, इंडोनेशिया, म्यांमार जैसे अपने प्रमुख कंपटीटर्स की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में हैं। हम निश्चित रूप से शुल्कों से प्रभावित होंगे, लेकिन हम कई अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में हैं।"
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का भारत के सभी व्यवसायों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन उन क्षेत्रों पर असर जरूर होगा जो अमेरिकी बाजार पर ज्यादा निर्भर हैं। अब सवाल यह है कि भारत पर लगाए गए 26 फीसदी टैरिफ का किन सेक्टर्स पर असर पड़ेगा। आइए समझते हैं।
ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर भारतीय कंपनियों में थोड़ी चिंता है, लेकिन इसका असर पूरी भारतीय अर्थव्यवस्था पर नहीं बल्कि कुछ खास क्षेत्रों तक सीमित रहेगा। विशेष रूप से, अधिक आयात शुल्क का प्रभाव दवाओं, लोहा और इस्पात, इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर और ऑटो पार्ट्स जैसे उद्योगों पर देखने को मिलेगा।
अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। भारत अमेरिका को धातु, रत्न, इलेक्ट्रिक उपकरण, दवाएं और कपड़े ज्यादा निर्यात करता है। सेमीकंडक्टर, फर्नीचर और रबर जैसे सामान का निर्यात कम होता है, लेकिन इनकी मांग अमेरिका पर ज्यादा निर्भर है। खासकर सेमीकंडक्टर का 85% निर्यात अमेरिका को ही जाता है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गाड़ियों, दवाओं और सेमीकंडक्टर चिप्स पर लगाए गए टैक्स और अन्य व्यापारिक रुकावटों से इन उद्योगों को बड़ा नुकसान हो सकता है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख