बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 08, 2025, 08:17 IST
सारांश
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का खतरा काफी बढ़ चुका है और ऐसा लग रहा है कि इस बिगुल बज चुका है। अमेरिका की धमकी पर चीन ने साफ कर दिया है कि वह अंत तक लड़ाई करेगा।
चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ा
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का संकट और गहराता जा रहा है। 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया और जवाब में चीन भी पीछे नहीं हटा और अब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ट्रंप ने चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी टैरिफ को वापस न लेने की स्थिति में उस पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की सोमवार को धमकी दी। जिसके जवाब में चीन ने साफ किया कि अगर अमेरिका टैरिफ को लेकर अड़ा रहा, तो वह अंत तक लड़ाई करेगा। ट्रंप के इस बयान से दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के बीच ट्रेड वॉर गहराने और ग्लोबल लेवल पर आर्थिक अनिश्चितता पैदा होने की आशंका बढ़ गई है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर 7 अप्रैल को अपनी पोस्ट में लिखा, ‘कल, चीन ने अपने पहले से ही रिकॉर्ड सेटिंग वाले टैरिफ, गैर-मौद्रिक टैरिफ (नॉन मौनेटरी), कंपनियों के अवैध सब्सिडीकरण और बड़े पैमाने पर दीर्घकालिक मुद्रा हेरफेर के अलावा 34% का जवाबी टैरिफ जारी किया, जबकि मैंने चेतावनी दी थी कि कोई भी देश जो हमारे देश के मौजूदा दीर्घकालिक टैरिफ दुरुपयोग से परे एक्स्ट्रा टैरिफ जारी करके अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा, उसे तुरंत नए और काफी अधिक टैरिफ का सामना करना पड़ेगा, जो शुरू में निर्धारित टैरिफ से अधिक होंगे। इसलिए, अगर चीन कल, 8 अप्रैल, 2025 तक अपने पहले से ही लॉन्ग टर्म टैरिफ दुरुपयोगों पर 34% की वृद्धि को वापस नहीं लेता है, तो संयुक्त राज्य अमेरिका 9 अप्रैल से प्रभावी, चीन पर 50% का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। इसके अतिरिक्त, हमारे साथ उनकी अनुरोधित मीटिंग के संबंध में चीन के साथ सभी बातचीत खत्म कर दी जाएगी! अन्य देशों के साथ वार्ता, जिन्होंने भी बैठकों का अनुरोध किया है, तुरंत शुरू हो जाएगी। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!’
ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन एवं भारत समेत करीब 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। चीन के प्रोडक्ट्स पर अमेरिका ने 34% का एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है। इस पर पलटवार करते हुए चीन ने भी अमेरिकी आयात पर 34% शुल्क लगाने की घोषणा कर दी है। ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका से शेयर बाजारों में चौतरफा गिरावट देखी जा रही है। इससे अमेरिका में भी आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, ट्रंप ने अपने रुख पर अडिग रहते हुए कहा, ‘मजबूत, साहसी और धैर्यवान बनो। इसका रिजल्ट बहुत अच्छा होगा।’ अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि ग्लोबल ट्रेडिंग को संतुलित करने और घरेलू मैनुफैक्चरिंग के पुनर्निर्माण के लिए हाई टैरिफ जरूरी हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख