RBI के बड़े फैसले: UPI लिमिट से लेकर गोल्ड लोन तक बदलाव

9 अप्रैल 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

RBI ने रेपो रेट में लगातार दूसरी बार 0.25% की कटौती की है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने और भी कई बड़े फैसले लिए हैं। यहां RBI के 6 बड़े फैसलों के बारे में बताया गया है।

अब खराब कर्ज की सिक्योरिटाइजेशन बाजार के जरिए होगी। RBI ने नया सिस्टम सुझाया, जिससे बैंक निवेशकों को सीधे बेच सकेंगे। इससे NPA घटेगा।

1. खराब लोन का होगा बाजार में सौदा

RBI ने को-लेंडिंग सिस्टम को और बड़ा कर दिया है। इसके तहत सभी तरह के लोन और सभी रेगुलेटेड कंपनियां आपस में मिलकर को-लेंडिंग कर सकती हैं। इससे कर्ज देना आसान होगा।

2. RBI ने को-लेंडिंग का दायरा बढ़ाया

RBI ने घोषणा की कि केंद्रीय बैंक गोल्ड लोन पर व्यापक गाइडलाइन जारी करेगा। इसके तहत बैंकों और NBFCs को ध्यान में रखते हुए नियमों को एक जैसा बनाया जाएगा।

3. गोल्ड लोन पर नई गाइडलाइन

RBI के नए नियम से गारंटी, लेटर ऑफ क्रेडिट जैसी गैर-फंड आधारित सुविधाएं आसान होंगी। इससे इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग को बढ़ावा मिलेगा।

4. नॉन-फंड फैसिलिटी के लिए नए सरल नियम

अब NPCI को यह अधिकार होगा कि वो तय कर सके कि UPI से दुकानों को किए जाने वाले पेमेंट की अधिकतम लिमिट क्या होनी चाहिए। यह लिमिट 2 लाख रुपये से ज़्यादा हो सकती है।

5. UPI ट्रांजैक्शन लिमिट पर नया फैसला

RBI अब ऐसा सिस्टम ला रहा है जिससे फिनटेक कंपनियां किसी भी समय नए प्रोडक्ट्स का ट्रायल कर सकेंगी, पहले यह सिर्फ तय समय और थीम पर होता था।

6. Fintech कंपनियां को बड़ी राहत

रेपो रेट घटा, पर क्या होम लोन होंगे सस्ते? समझें गणित

अगली स्टोरी देखें

क्लिक करें