बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 15, 2025, 17:02 IST
सारांश
IndusInd Bank: अकाउंटिंग में गलती के कारण संकट का सामना कर रहे IndusInd बैंक को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ राहत देने वाली बात कही है। केंद्रीय बैंक ने बताया है कि IndusInd बैंक के पास कैपिटल पर्याप्त है और यह अस्थिरता से नहीं जूझ रहा। IndusInd बैंक ने पिछले हफ्ते ही RBI को अकाउंटिंग की गलती के बारे में जानकारी दी थी।
रिजर्व बैंक का कहना है कि IndusInd के पास कैपिटल पर्याप्त है।
IndusInd Bank को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने निर्देश जारी किया है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि IndusInd के पास कैपिटल पर्याप्त है और यह वित्तीय रूप से स्थिर भी है। हालांकि, RBI ने बैंक के निदेशक मंडल से चालू तिमाही के दौरान अकाउंटिंग में हुई 2,100 करोड़ रुपये की भारी गड़बड़ी के खुलासे के बीच सुधारात्मक कार्रवाई पूरी करे।
IndusInd ने इसी हफ्ते अकाउंटिंग में गड़बड़ी का खुलासा किया था। इसका बैंक की नेट वर्थ पर 2.35% असर पड़ने का अनुमान है। खुलासे के तुरंत बाद, बैंक के शेयरों की कीमत में भारी गिरावट देखी गई।
रिजर्व बैंक का कहना है कि दिसंबर की तिमाही के आखिर तक ऑडिटर की ओर से रिव्यू किए गए वित्तीय नतीजों के मुताबिक IndusInd Bank ने 16.46% का पर्याप्त कैपिटल एडिकेसी रेशियो और 70.20% प्रविजन कवरेज रेशियो स्थापित किया हुआ था।
इसके अलावा रिजर्व बैंक ने बताया है कि जो जानकारी सार्वजनिक है, उसके मुताबिक बैंक ने बाहरी ऑडिट टीम का सहारा लिया है और मौजूदा सिस्टम को विस्तार से रिव्यू कर रहा है।
केंद्रीय बैंक ने बताया है कि IndusInd Bank के बोर्ड और मैनेजमेंट को रिजर्व बैंक की ओर से निर्देश दिया गया है कि वे सभी हितधारकों को आवश्यक खुलासे करने के बाद, जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान पूरी तरह से सुधारात्मक कार्रवाई पूरी कर लें।
बयान में कहा गया है कि इस समय जमाकर्ताओं को अटकलों पर प्रतिक्रिया देने की कोई आवश्यकता नहीं है। केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों और निवेशकों को आश्वासन दिया कि बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है और वह इस पर बारीकी से नजर रख रहा है।
इंडसइंड बैंक ने बताया कि पिछले साल सितंबर-अक्टूबर के आसपास अकाउंटिंग में चूक की बात सामने आई थी और बैंक ने पिछले हफ़्ते आरबीआई को इस बारे में प्रारंभिक जानकारी दी थी।
बैंक के अनुसार, अंतिम संख्या तब पता चलेगी जब बैंक द्वारा नियुक्त बाहरी एजेंसी अप्रैल की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे देगी। इसी महीने IndusInd Bank के CEO सुमंत कठपालिया को RBI की ओर से 1 साल के लिए विस्तार पर रजामंदी मिली थी। वहीं, 18 जनवरी को CFO ने अपना इस्तीफा दे दिया था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख