बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 07, 2025, 12:20 IST
सारांश
Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में आतंकवादी ठिकानों पर सीमित और संयमित कार्रवाई की। यह हमले जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा के मुरिदके स्थित अड्डे पर किए गए।
Operation Sindoor: पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए हैं।
रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमलों में आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के ठिकानों को निशाना बनाया गया।
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में आतंकवादी ठिकानों पर सीमित और संयमित कार्रवाई की। यह हमले जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा के मुरिदके स्थित अड्डे पर किए गए।
यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। मंत्रालय ने कहा कि हम अपना वादा निभा रहे हैं कि हमले के दोषियों को सजा दी जाएगी।
ऑपरेशन के बाद शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी ने दिनभर ऊपर-नीचे झूलते हुए कारोबार किया, जबकि पाकिस्तान का KSE-100 इंडेक्स 2% गिर गया।
देश के कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया और सभी पुलिस इकाइयों को सेना के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
सैन्य कार्रवाई का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा। कई प्रमुख एयरलाइनों ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़ जैसे शहरों के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानें रद्द हुईं।
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के पठानकोट में स्कूल 72 घंटे तक बंद रहेंगे।
7 मई को कई राज्यों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें हवाई हमले की चेतावनी, नागरिकों को सुरक्षा प्रशिक्षण, ब्लैकआउट अभ्यास और निकासी योजनाओं का परीक्षण किया जाएगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख