return to news
  1. एक राज्य-एक RRB स्कीम है क्या, 1 मई से होगी लागू, किन-किन राज्यों में पड़ेगा क्या असर?

बिजनेस न्यूज़

एक राज्य-एक RRB स्कीम है क्या, 1 मई से होगी लागू, किन-किन राज्यों में पड़ेगा क्या असर?

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 18, 2025, 23:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एक राज्य-एकआरआरबी तहत 11 राज्यों में 15 रीजनल रूरल बैंक्स (आरआरबी) यानी कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का एकीकरण किया जाएगा, ताकि बेहतर तरीके से काम हो सकते, और साथ ही लागत पर भी असर पड़े।

Representative Image

क्या है एक राज्य-एक आरआरबी स्कीम?

1 मई से एक राज्य-एक आरआरबी (One state-one RRB) स्कीम लागू होने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 6 मई को एक राज्य-एक आरआरबी के इंप्लिमेंटेशन और प्रोग्रेस की समक्षा करेंगी। चलिए समझते हैं कि आखिर एक राज्य-एक आरआरबी स्कीम है क्या है और इसके आने से कौन लोग प्रभावित होंगे और यह किस तरह से काम करेगी? यह स्कीम 1 मई से हकीकत बन जाएगी। इसके तहत 11 राज्यों में 15 रीजनल रूरल बैंक्स (आरआरबी) यानी कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का एकीकरण किया जाएगा, ताकि बेहतर तरीके से काम हो सकते, और साथ ही लागत पर भी असर पड़े।

आरआरबी के एकीकरण के इस चौथे दौर के साथ इनकी संख्या मौजूदा 43 से घटकर 28 रह जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्री क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के साथ बैठक करेंगी और एकीकरण सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे। ‘एक राज्य-एक आरआरबी’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 11 राज्यों - आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय करके प्रत्येक के लिए एक इकाई बनाई जाएगी।

आंध्र प्रदेश में चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक, आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक, सप्तगिरि ग्रामीण बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक को ‘आंध्र प्रदेश ग्रामीण बैंक’ नामक एकल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में समाहित किया जाना है। उत्तर प्रदेश में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यावर्त बैंक और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रायोजन के अंतर्गत लखनऊ में प्रधान कार्यालय वाले ‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक’ में समाहित किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल के मामले में, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित बंगीय ग्रामीण विकास, पश्चिम बंग ग्रामीण बैंक और उत्तर बंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेशनल बैंक के प्रायोजन के अंतर्गत कोलकाता में प्रधान कार्यालय वाले ‘पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक’ में समाहित किया जाएगा। बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान में दो-दो आरआरबी को एक में विलय कर दिया जाएगा।

भाषा इनपुट के साथ

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख