return to news
  1. Whatsapp पर लगा ₹200Cr का जुर्माना, Meta ने जताई आपत्ति, कहा- 'अपील करेंगे'

बिजनेस न्यूज़

Whatsapp पर लगा ₹200Cr का जुर्माना, Meta ने जताई आपत्ति, कहा- 'अपील करेंगे'

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 19, 2024, 17:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

2016 की पॉलिसी में यूजर्स के पास ये ऑप्शन था कि वे अपने डेटा को फेसबुक के साथ शेयर करना चाहते हैं, या नहीं। 2021 में आए अपडेट में सर्विस इस्तेमाल करते रहने के लिए नई पॉलिसी को मानना अनिवार्य कर दिया गया।

कंपनी का दावा, पारदर्शिता बढ़ाने को उठाए कदम

कंपनी का दावा, पारदर्शिता बढ़ाने को उठाए कदम

Competition Commission of India ने सोशल मीडिया कंपनी मेटा को बिजनस में गलत तरीके अपनाने का दोषी मानते हुए ₹213.14 करोड़ का जुर्माना लगाया है। यह फैसला साल 2021 में वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट के ऊपर दिया गया है। वहीं, मेटा का कहना है कि वह इस फैसले से सहमत नहीं है और आगे अपील करेगी।

वॉट्सऐप नहीं शेयर करे डेटा

CCI ने मेटा को निर्देश दिया है कि प्रतिस्पर्धा विरोधी गतिविधियों से दूर रहे। मेटा और वॉट्सऐप से तय समय के अंदर प्रतिस्पर्धा विरोधी गतिविधियों को ठीक करने के लिए ऐक्शन लेने को कहा गया है। CCI ने निर्देश दिया है कि वॉट्सऐप पर इकट्ठा किया गया डेटा 5 साल तक ऐडवर्टाइजिंग के लिए मेटा की दूसरी कंपनियों या कंपनी प्रॉडक्ट्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।

साल 2021 में आया था अपडेट

कमीशन ने कहा है कि वॉट्सऐप पर इकट्ठा किया गया यूजर का डेटा मेटा की दूसरी कंपनियों या प्रॉडक्ट्स के साथ इस्तमाल करने को भारत में इसकी सेवा देने के लिए जरूरी कंडीशन नहीं बनाया जा सकता है। कमीशन का कहना है कि पेनल्टी इस बात पर है कि कैसे 2021 में वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी लगाई गई और यूजर डेटा कलेक्ट करके दूसरी मेटा कंपनियों के साथ शेयर किया गया।

ले लिया विकल्प

इसके पहले साल 2016 की पॉलिसी में यूजर्स के पास ये ऑप्शन था कि वे अपने डेटा को फेसबुक के साथ शेयर करना चाहते हैं, या नहीं। 2021 में आए अपडेट में सर्विस इस्तेमाल करते रहने के लिए नई पॉलिसी को मानना अनिवार्य कर दिया गया। इसे कमीशन ने गलत तरीका बताया है और कहा है कि ऐसा करके मेटा ने अपनी पोजिशन का फायदा उठाया है।

कंपनी की सफाई

वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि नए अपडेट में लोगों की प्राइवेसी के साथ समझौता नहीं किया गया है और लोगों को विकल्प भी दिया गया है। एक बयान में कहा गया है कि अपडेट के आने से किसी अकाउंट को डिलीट नहीं किया गया। इसका उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाने का है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख