return to news
  1. IREDA Q4 Results: मार्च तिमाही में 49% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी 37% का उछाल

बिजनेस न्यूज़

IREDA Q4 Results: मार्च तिमाही में 49% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी 37% का उछाल

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 18:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IREDA Q4 Results: मार्च तिमाही में सरकारी कंपनी IREDA का रेवेन्यू भी लगभग 37 फीसदी बढ़कर 1,905.06 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान IREDA की इंटरेस्ट इनकम में भी 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई, जो 1861.14 करोड़ रुपये हो गई।

शेयर सूची

IREDA
--
For Q4 FY25, IREDA's interest income grew over 40% to ₹1,861.14 crore.

For Q4 FY25, IREDA's interest income grew over 40% to ₹1,861.14 crore.

IREDA Q4 Results: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने आज 15 अप्रैल को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 49 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 501.55 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 337.39 करोड़ रुपये था।

IREDA का रेवेन्यू 37% बढ़ा

मार्च तिमाही में सरकारी कंपनी IREDA का रेवेन्यू भी लगभग 37 फीसदी बढ़कर 1,905.06 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान IREDA की इंटरेस्ट इनकम में भी 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई, जो 1861.14 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच कंपनी का कुल खर्च 41 फीसदी बढ़कर 1284.75 करोड़ रुपये हो गया।

पूरे वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने 25.14 फीसदी का नेट प्रॉफिट मार्जिन दर्ज किया। हालांकि, यह वित्त वर्ष 24 में दर्ज 25.22 फीसदी शुद्ध लाभ मार्जिन से मामूली गिरावट है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी वित्त वर्ष 24 में 33.92 फीसदी से घटकर वित्त वर्ष 25 में 31.01 फीसदी हो गया।

इससे पहले एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने घोषणा की थी कि वित्त वर्ष 2025 में उसकी कुल लोन बुक सालाना 28 फीसदी बढ़कर 76,250 करोड़ रुपये हो गई है। इसके मंजूर लोन 27 फीसदी बढ़कर 47,453 करोड़ रुपये हो गए, जबकि लोन डिस्ट्रीब्यूशन 20 फीसदी बढ़कर 30,168 करोड़ रुपये हो गया।

IREDA ने की कॉस्ट ऑडिटर की नियुक्ति

चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही इरेडा ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए पीएसयू फर्म के कॉस्ट ऑडिटर के रूप में कॉस्ट अकाउंटेंट RM बंसल एंड कंपनी की नियुक्ति की भी घोषणा की। यह नियुक्ति आज से प्रभावी होगी।

IREDA के शेयरों में आज 9 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई और यह 168.16 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख