बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 18:29 IST
सारांश
IREDA Q4 Results: मार्च तिमाही में सरकारी कंपनी IREDA का रेवेन्यू भी लगभग 37 फीसदी बढ़कर 1,905.06 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान IREDA की इंटरेस्ट इनकम में भी 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई, जो 1861.14 करोड़ रुपये हो गई।
शेयर सूची
For Q4 FY25, IREDA's interest income grew over 40% to ₹1,861.14 crore.
मार्च तिमाही में सरकारी कंपनी IREDA का रेवेन्यू भी लगभग 37 फीसदी बढ़कर 1,905.06 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान IREDA की इंटरेस्ट इनकम में भी 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई, जो 1861.14 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच कंपनी का कुल खर्च 41 फीसदी बढ़कर 1284.75 करोड़ रुपये हो गया।
पूरे वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने 25.14 फीसदी का नेट प्रॉफिट मार्जिन दर्ज किया। हालांकि, यह वित्त वर्ष 24 में दर्ज 25.22 फीसदी शुद्ध लाभ मार्जिन से मामूली गिरावट है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी वित्त वर्ष 24 में 33.92 फीसदी से घटकर वित्त वर्ष 25 में 31.01 फीसदी हो गया।
इससे पहले एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने घोषणा की थी कि वित्त वर्ष 2025 में उसकी कुल लोन बुक सालाना 28 फीसदी बढ़कर 76,250 करोड़ रुपये हो गई है। इसके मंजूर लोन 27 फीसदी बढ़कर 47,453 करोड़ रुपये हो गए, जबकि लोन डिस्ट्रीब्यूशन 20 फीसदी बढ़कर 30,168 करोड़ रुपये हो गया।
चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही इरेडा ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए पीएसयू फर्म के कॉस्ट ऑडिटर के रूप में कॉस्ट अकाउंटेंट RM बंसल एंड कंपनी की नियुक्ति की भी घोषणा की। यह नियुक्ति आज से प्रभावी होगी।
IREDA के शेयरों में आज 9 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई और यह 168.16 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख