return to news
  1. Infosys में अभी नहीं बढ़ेगी सैलरी, IT सर्विसेज की डिमांड गिरने के चलते फैसला: रिपोर्ट

बिजनेस न्यूज़

Infosys में अभी नहीं बढ़ेगी सैलरी, IT सर्विसेज की डिमांड गिरने के चलते फैसला: रिपोर्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 06, 2025, 11:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Infosys Salary Hike: इन्फोसिसके अलावा HCLTech, LTIMindtree और L&T Technology Services जैसी आईटी कंपनियां पहले ही टाल चुकी हैं सैलरी हाइक।

आमतौर पर कंपनी साल की शुरुआत में ही वेतन बढ़ा देती है।

आमतौर पर कंपनी साल की शुरुआत में ही वेतन बढ़ा देती है।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने सालाना सैलरी में वृद्धि को मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए टाल दिया है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक IT सेवाओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी अनिश्चितताओं के चलते कंपनी ने ऐसा फैसला किया है।

कंपनी ने आखिरी बार नवंबर 2023 में सैलरी में हाइक दिया था। आमतौर पर कंपनी साल की शुरुआत में ही वेतन बढ़ा देती है। हालांकि, खर्चों की सुस्त रफ्तार, क्लाइंट बजट्स में देरी और मैक्रो-इकॉनमिक चुनौतियों के चलते IT कंपनियों को ऐसे कदम लेने के लिए मजबूर कर दिया है।

आईटी सेक्टर में यही ट्रेंड

इन्फोसिस के पहले HCLTech, LTIMindtree और L&T Technology Services जैसी आईटी कंपनियों ने पहले ही दूसरी तिमाही में इंक्रिमेंट बढ़ाने के फैसले को टाल दिया था। प्रॉफिट कायम रखने के लिए कंपनियां ऐसा कर रही हैं।

वहीं, इन्फोसिस ने चौथी तिमाही में कई चरणों में हाइक देने का ऐलान 17 अक्टूबर को किया था। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जयेश संघराजका ने बताया था कि इस प्लान का कुछ हिस्सा जनवरी में एग्किक्यूट कर दिया जाएगा और बाकी अप्रैल में।

मनीकंट्रोल ने एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया है कि इस वक्त जॉब मार्केट में भी सुस्ती है। ऐसे में आईटी सेक्टर सैलरी में बढ़त टाल सकता है क्योंकि ऐसा करने के बावजूद कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की संभावना कम है। रिपोर्ट के मुताबिक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस जैसे अहम क्षेत्रों में हाइक दी जा रही है। बहुत अच्छा काम करने वालों को भी बजट के अंदर हाइक दी जा रही है।

इन्फोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे

जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही की तुलना में 2.2% नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था। कंपनी ने नेट प्रॉफिट ₹6,506 करोड़ बताया था जो एक्सपर्ट्स की उम्मीदों से कम था। साल-दर-साल के आधार पर नेट प्रॉफिट 4.7% बढ़ा था।

कंपनी का मानना है कि अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच कंपनी की आमदनी 3.75% से 4.5% के बीच बढ़ सकती है। इसके पहले यह आकलन 3% से 4% के बीच का था। इन्फोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारिख ने इसे ग्रोथ गाइडेंस में एक बड़ा चढ़ाव बताया है। कई बड़ी डील्स होने के बाद इसे बढ़ता देखा गया है।

इन्फोसिस के 56 से ज्यादा देशों में क्लाइंट्स हैं और 3.43 लाख से ज्यादा कर्मचारी। साल 1981 में 6 पार्टनर्स के साथ मिलकर एनआर नारायण मूर्ति ने इन्फोसिस की स्थापना की थी। इसका पहला क्लाइंट अमेरिका का डेटा बेसिक्स कॉर्पोरेशन था।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
विवरणFY22FY23वृद्धि%
राजस्व (₹ करोड़)1,21,6411,46,76720.7
शुद्ध लाभ (₹ करोड़)22,11024,0959

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख