return to news
  1. यात्रियों का गुस्सा देख जागी इंडिगो, रिफंड और सामान को लेकर सामने आया नया अपडेट

बिजनेस न्यूज़

यात्रियों का गुस्सा देख जागी इंडिगो, रिफंड और सामान को लेकर सामने आया नया अपडेट

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 08, 2025, 16:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

हवाई अड्डों पर मचे बवाल के बीच इंडिगो ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया है। एयरलाइन ने बताया है कि संकट से निपटने के लिए एक 'क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप' (CMG) बनाया गया है। बोर्ड के सदस्य अब रोज बैठक कर रहे हैं। कंपनी ने रिफंड और बैगेज वापसी को अपनी प्राथमिकता बताया है।

इंडिगो फ्लाइट

कैंसिलेशन का सामना कर रहे यात्रियों को इंडिगो ने भरोसा दिलाया है।

देश भर में फ्लाइट्स की लेट होने और कैंसिलेशन को लेकर मचे हाहाकार के बीच इंडिगो एयरलाइन ने आज यानी 8 दिसंबर को अपनी चुप्पी तोड़ी है। एयरलाइन ने एक 'स्टेटस अपडेट' जारी कर बताया है कि वे इस संकट से निपटने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जारी इस पोस्ट में कंपनी ने माना है कि स्थिति गंभीर है और इसे सुधारने के लिए उनके बोर्ड के सदस्य लगातार काम कर रहे हैं। इंडिगो ने साफ किया है कि जब से यह संकट शुरू हुआ है, तब से बोर्ड की बैठकें नियमित रूप से हो रही हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

9.5 लाख टिकट कैंसिल और 827 करोड़ वापस

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा डेटा ने इस संकट की असली तस्वीर पेश की है। आंकड़ों के मुताबिक, 21 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर 2025 तक इंडिगो ने कुल 9,55,591 पीएनआर (PNR) कैंसिल किए हैं। इन कैंसिल टिकटों के बदले एयरलाइन ने यात्रियों को कुल 827 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। हालात दिसंबर के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा खराब रहे। केवल 1 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच ही 5,86,705 पीएनआर कैंसिल हुए और कंपनी को एक ही हफ्ते में 569.65 करोड़ रुपये लौटाने पड़े।

संकट से निपटने के लिए बना CMG

इंडिगो ने खुलासा किया है कि स्थिति को संभालने के लिए उन्होंने 4 दिसंबर को ही बोर्ड की पहली बैठक में एक 'क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप' (CMG) का गठन कर दिया था। यह ग्रुप एक तरह का 'वॉर रूम' है जो हर दिन बैठक करता है और मौजूदा हालात से जुड़े हर मामले की बारीकी से निगरानी कर रहा है। इसका मकसद जल्द से जल्द हवाई सेवाओं को सामान्य करना है।

कंपनी की चार बड़ी प्राथमिकताएं?

परिचालन सही करना: सबसे पहला लक्ष्य 100 फीसदी परिचालन को बहाल करना है, यानी फ्लाइट्स को समय पर और बिना कैंसिल हुए उड़ाना।
सही जानकारी देना: यात्रियों तक समय पर सही सूचना पहुंचाना, ताकि उन्हें एयरपोर्ट पर भटकना न पड़े।
रिफंड और री-शेड्यूलिंग: जिन यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल हुई है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा रिफंड दिलाना या उनकी फ्लाइट री-शेड्यूल करना।
सामान की वापसी: कई यात्रियों के सामान (बैगेज) अटक गए थे, जिन्हें उनके मालिकों तक सुरक्षित और जल्दी पहुंचाना भी इस ग्रुप का मुख्य काम होगा।

चौबीसों घंटे हो रहा काम

इंडिगो ने अपने अपडेट में यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि वे नेटवर्क को पूरी क्षमता पर वापस लाने के लिए 'राउंड द क्लॉक' यानी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पायलटों की कमी और कोहरे के कारण इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस नए अपडेट के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख