बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 06, 2025, 15:07 IST
सारांश
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मंगलवार को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से 2 गुणा 800 मेगावाट (1600 मेगावाट) ताप बिजली परियोजना से 1500 मेगावाट बिजली खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
Adani Power के शेयरों में 3.89 फीसदी की गिरावट है और यह 534.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2034 तक राज्य की बिजली संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिये अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power) से 1500 मेगावाट बिजली खरीदेगी। राज्य मंत्रिमण्डल ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस बीच आज 6 मई को Adani Power के शेयरों में 3.89 फीसदी की गिरावट है और यह 534.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने मंगलवार को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से 2 गुणा 800 मेगावाट (1600 मेगावाट) ताप बिजली परियोजना से 1500 मेगावाट बिजली खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में हुई निविदा प्रक्रिया में अदाणी पावर लिमिटेड को सफल निविदाकर्ता घोषित किया गया है। उसके द्वारा प्रस्तुत दर सबसे कम 5.383 रुपये रही। शर्मा ने बताया कि राज्य को अपनी बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए वर्ष 2033-34 तक अतिरिक्त 10795 मेगावाट ताप बिजली की जरूरत होगी।
उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया में अदाणी पावर लिमिटेड सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी। उसने 3.727 रुपये प्रति यूनिट का फिक्स्ड चार्ज, 1.656 रुपये प्रति यूनिट का ईंधन शुल्क और कुल शुल्क 5.383 रुपये प्रति यूनिट बताया। शर्मा ने बताया कि कंपनी के साथ 25 साल की अवधि के लिए बिजली आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख