बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 08, 2025, 15:33 IST
सारांश
अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार गद्दी संभाली है, उनकी टैरिफ नीतियों ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है। टैरिफ को लेकर अगर अमेरिका और यूके के बीच आज कोई डील होती है, तो यह टैरिफ लगाए जाने के बाद होने वाली पहली डील बन जाएगी।
यूएस और यूके ट्रेड डील से कैसे मिल सकता है टाटा मोटर्स को फायदा?
अमेरिका और युनाइटेड किंगडम के बीच गुरुवार को कुछ चीजों पर टैरिफ कम करने को लेकर डील होने की उम्मीद की जा रही है। अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार गद्दी संभाली है, उनकी टैरिफ नीतियों ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है। टैरिफ को लेकर अगर अमेरिका और यूके के बीच आज कोई डील होती है, तो यह टैरिफ लगाए जाने के बाद होने वाली पहली डील बन जाएगी। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट में लिखा, ‘गुरुवार की सुबह 10 बजे (1400 GMT) ओवल ऑफिस में एक न्यूज कॉन्फ्रेन्स होगी। इसमें एक बड़े और अत्यधिक सम्मानित देश के प्रतिनिधियों के साथ एक प्रमुख ट्रेड डील पर बात होगी। जो कई होने वाली ट्रेड डीलों में पहली होगी।’
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री कीर स्टारमर गुरुवार को बाद में यू.एस.-यू.के. ट्रेड डील पर अपडेट देंगे। स्थिति से परिचित दो ब्रिटिश लोगों ने कहा कि समझौते की रूपरेखा की घोषणा की जाएगी। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिका हमारी आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों के लिए एक अपरिहार्य सहयोगी है। हमारे देशों के बीच एक समझौते पर बातचीत तेजी से जारी है और प्रधानमंत्री आज बाद में अपडेट करेंगे।’
एक ब्रिटिश अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि दोनों पक्ष जो दो सेक्टर्स 25% अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित थे- स्टील और ऑटो पर कम टैरिफ कोटा (कम टैरिफ के अधीन निर्यात का एक हिस्सा) पर सहमत होने के लिए काम कर रहे थे। बदले में, ब्रिटेन यू.एस. कारों पर अपने टैरिफ को कम करने और यू.एस. टेक ग्रुप को प्रभावित करने वाले डिजिटल सेल्स टैक्स में कटौती करने के लिए सहमत होने की संभावना है। अमेरिकी प्रोडक्ट्स को अधिक बाजार पहुंच प्रदान करने के लिए इसने अपने खाद्य मानकों को कम करने से इनकार कर दिया है। ऑटो टैरिफ अगर कम किया जाता है, तो ऐसे में भारत के टाटा मोटर्स को इसका फायदा मिल सकता है। दरअसल पैसेंजर एंड कमर्शियल व्हीकल्स की निर्माता कंपनी और लग्जरी कार निर्माता जैगुआर लैंड रोवर की मूल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड है। ऐसे में अगर यूएस-यूके डील होती है, तो यह टाटा मोटर्स के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख