return to news
  1. डॉलर के मुकाबले और कितना टूट गया रुपया? कहां तक पहुंच गया भाव, किन वजहों से गिर रहा रुपया?

बिजनेस न्यूज़

डॉलर के मुकाबले और कितना टूट गया रुपया? कहां तक पहुंच गया भाव, किन वजहों से गिर रहा रुपया?

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 12, 2025, 10:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, जीडीपी वृद्धि 7-8% के आसपास, मुद्रास्फीति मात्र 1%, फिर भी वैश्विक दबावों ने रुपये को कमजोर किया है।

डॉलर वर्सेस रुपया

डॉलर वर्सेस रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपए के दाम में हलचल जारी है। पिछले एक सप्ताह में कई बार डॉलर के मुकाबले रुपये टूटा है और शुक्रवार को तो यह 90.50 के आंकड़े को ही पार कर गया। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.56 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से निवेशकों की भावना प्रभावित होने से रुपया दबाव में है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कीमती धातुओं की वैश्विक कीमतों में उछाल के बीच आयातकों द्वारा डॉलर की आक्रामक खरीद से भी रुपया पर दबाव पड़ा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

अंतरबैंक विदेशी विनिमय मुद्रा बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.43 पर खुला। फिर डॉलर के मुकाबले 90.56 पर लुढ़क गया जो पिछले बंद भाव से 24 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया गुरुवार को 38 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02% की बढ़त के साथ 98.37 पर रहा। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170.40 अंक चढ़कर 84,988.53 अंक पर जबकि निफ्टी 98.40 अंक की बढ़त के साथ 25,996.95 अंक पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.67% की बढ़त के साथ 61.69 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,020.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले क्यों गिर रहा है रुपया?

आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, जीडीपी वृद्धि 7-8% के आसपास, मुद्रास्फीति मात्र 1%, फिर भी वैश्विक दबावों ने रुपये को कमजोर किया है। रुपया गिरने के कुछ अहम कारण इस प्रकार हैं-

1- अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता बरकरार
2- FII आउटफ्लो
3- मजबूत अमेरिकी डॉलर और ब्याज दर अंतर
4- आरबीआई की नीति में बदलाव
भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख