बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 09:29 IST
सारांश
सोने की कीमत कम होगी या ज्यादा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, इसको लेकर तरह-तरह के प्रिडिक्शन शेयर किए जा रहे हैं। गोल्डमैन सैक्स के ताजा प्रिडिक्शन के मुताबिक साल के अंत तक सोना 1.36 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
2025 के अंत तक सोने की कीमत में दिख सकती है बंपर तेजी
सोने की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं, कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा कि सोने की मांग बढ़ने से आने वाले समय में इसकी कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है, हालांकि इस बीच Goldman Sachs (गोल्डमैन सैक्स) ने 2025 के अंत तक सोने की कीमत में बंपर बढ़ोतरी का प्रिडिक्शन दिया है। 2025 के अंत में सोने की कीमत का पूर्वानुमान जहां पहले गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक 3300 डॉलर प्रति औंस था, जिसे बढ़ाकर 3700 डॉलर प्रति औंस कर दिया गया था।
इसकी अनुमानित सीमा 3650 से 3950 डॉलर के बीच बताई गई थी। ताजा अनुमान के मुताबिक 2025 के अंत तक सोना 4500 डॉलर (3,85,925 रुपये) प्रति औंस तक पहुंच सकता है। ऐसे में 10 ग्राम सोने की कीमत 1.36 लाख तक पहुंचने का अनुमान किया गया है। बैंक ने मंदी के जोखिम के कारण सेंट्रल बैंकों की अपेक्षा से अधिक मांग और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड के अधिक फ्लो का हवाला देते हुए यह अनुमान लगाया है। बैंक ने शुक्रवार को जारी एक नोट में कहा, ‘अगर मंदी आती है, तो ईटीएफ फ्लो में और तेजी आ सकती है और साल के अंत तक सोने की कीमतें 3,880 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस (toz) तक पहुंच सकती हैं।’
इसमें कहा कहा, ‘अगर नीति अनिश्चितता कम होने पर वृद्धि में उछाल आता है, तो ईटीएफ फ्लो शायद हमारे दर-आधारित पूर्वानुमानों पर वापस आ जाएगा, साल के अंत में कीमतें $3,550/टोज़ के करीब होंगी।’ व्हाइट हाउस ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर को रेसिप्रोकल अमेरिकी टैरिफ से छूट दी, हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि कुछ पॉइंट्स होंगे, जिन पर अभी भी टैरिफ लगने की संभावना है। सोमवार को हाजिर सोने की कीमतें $3,245.42 प्रति औंस पर एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, लेकिन मार्केट में टैरिफ को लेकर चल रही हलचल के कारण सोना कहां तक जाएगा, इसको लेकर कुछ भी कह पाना मुश्किल लग रहा है। बैंक ने सेंट्रल बैंक की मांग धारणा को भी 70 टन से बढ़ाकर 80 मीट्रिक टन प्रति माह कर दिया है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख