return to news
  1. Gold Price on April 21: पहली बार ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हुआ सोना! इन कारणों से टूटे सारे रिकॉर्ड्स

बिजनेस न्यूज़

Gold Price on April 21: पहली बार ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हुआ सोना! इन कारणों से टूटे सारे रिकॉर्ड्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 21, 2025, 19:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold Price in India: पहली बार 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख रुपये के पार पहुंच गई है। हालांकि यह कीमत जीएसटी मिलाकर है। सोने की कीमत का यह ऑल-टाइम हाइ रिकॉर्ड है। सोमवार की शाम सोने की कीमत आसमान छूती नजर आई।

गोल्ड रेट

पहली बार 1 लाख रुपये के पार पहुंचा 10 ग्राम सोने का दाम

Gold price in Delhi: सोमवार शाम को Gold यानी कि सोने ने इतिहास रच डाला और पहली बार इसकी कीम 1 लाख रुपये पार पहुंच गई। ईटी की खबर के मुताबिक 24 कैरेट (999) गोल्ड की लास्ट रिकॉर्डेड कीमत 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जिस पर 3% गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के कारण सोने की कीमत 1,00,116 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सोमवार को भी सोने की कीमतों में तेजी जारी रही, क्योंकि MCX जून गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स ने 97,288 रुपये प्रति ग्राम का लेटेस्ट ऑल-टाइम हाई टच कर लिया।

सोमवार यानी कि आज शाम करीब 6:45 बजे MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 97,200 रुपये पर पहुंच गया, जो गुरुवार के आखिरी कारोबारी भाव से 1,946 रुपये या 2.04% अधिक है। गुड फ्राइडे के कारण शुक्रवार को शेयर मार्केट बंद रहे। अब तक सोने की कीमतों में 26% से अधिक या 2025 में 20,800 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने भी सोने की लेटेस्ट कीमत की पुष्टि करते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अब 3% जीएसटी सहित कीमत 1,00,120 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने ने मचाया है तहलका

घरेलू कीमतों में इंटरनेशनल मार्केट में बढ़त देखी गई, क्योंकि कॉमेक्स सोना 78.90 डॉलर या 2.37% की बढ़त के साथ 3,407.30 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के करीब पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स (DXY) में कमजोरी के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है, जो अब छह शीर्ष मुद्राओं के मुकाबले 99 अंक तक गिर गया है। पिछले एक महीने में DXY में करीब 6% की गिरावट आई है, जो 3 महीने के पीरियड में 10% से अधिक की गिरावट को बढ़ा रही है।

िन कारणों से सोने की कीमत में दिख रही है तेजी?

सोने की कीमतें डॉलर इंडेक्स की चाल से उलट जुड़ी रहती हैं और अनिश्चितताओं के समय में डॉलर की तरह ही हेजिंग के रूप में उपयोग की जाती हैं। इन्वेस्टर्स और ग्लोबल सेंट्रल बैंकों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों के बीच ग्रीनबैक की तुलना में सोने को प्राथमिकता दी है। जबकि बाकी दुनिया के लिए पारस्परिक टैरिफ को तीन महीने के लिए टाल दिया गया है, चीन अभी भी दबाव में है। चीन ने अपने टैरिफ और उपायों के साथ जवाबी कार्रवाई की है, जिससे ग्लोबल रिसेशन का डर पैदा हो गया है। सोने की कीमत बढ़ने का यह भी एक अहम कारण है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख