बिजनेस न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड December 16, 2025, 09:14 IST
सारांश
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। ग्लोबल मार्केट में सोना 4300 डॉलर के पार है, जबकि एमसीएक्स पर यह 1,34,180 रुपये पर बंद हुआ। 15 दिसंबर को सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया था। रुपये में डॉलर के मुकाबले हल्की मजबूती दिखी है। आगे ब्याज दरों पर नजर रहेगी।

सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड हाई के करीब हैं।
सोने की कीमतों में इन दिनों जोरदार हलचल देखने को मिल रही है। आम लोगों से लेकर निवेशकों तक, हर किसी की नजर सोने के भाव पर टिकी है। अगर आप भी सोने में निवेश करने या जेवर बनवाने की सोच रहे हैं, तो ताजा अपडेट जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। ग्लोबल मार्केट में जहां सोने ने नई ऊंचाई छुई है, वहीं घरेलू बाजार में रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद इसमें थोड़ी गिरावट भी आई है। बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में विदेशी बैंकों के फैसलों का असर सोने की चाल पर और ज्यादा दिखेगा।
भारतीय वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोने का भाव सोमवार को थोड़ा गिरकर बंद हुआ। यहां सोना 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 1,34,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। हालांकि, 15 दिसंबर को सोने ने इतिहास रच दिया था और 1,35,496 रुपये का अपना अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया था। रिटेल बाजार की बात करें तो गुडरिटर्न्स के मुताबिक, 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 1,35,390 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने का दाम 1,24,110 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 1,01,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यही हाल सिल्वर का भी है, MCX पर सिल्वर 197970 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। पिछले हफ्ते सिल्वर ने भी 2 लाख का जादुई आंकड़ा पार कर दिया था। अभी उसमें हल्की गिरावट आई है।
विदेशी बाजारों में सोने की चमक अभी भी बरकरार है। 16 दिसंबर की सुबह स्पॉट गोल्ड का भाव 4,315 डॉलर प्रति औंस के थोड़ा ऊपर देखा गया। एक ही दिन में इसमें 0.24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि बीते एक हफ्ते में सोना करीब 2.53 फीसदी महंगा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में आई इस तेजी का असर भारतीय बाजारों पर भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में थोड़ी मजबूती आई है। रुपया मंगलवार को 90.825 के स्तर पर रहा, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 0.06 फीसदी की बढ़त दिखाता है।
ऑगमेंट बुलियन की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार की नजर अब अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों और ब्याज दरों पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फेडरल रिजर्व 2026 में एक और ब्याज दर कटौती कर सकता है। फिलहाल निवेशकों का पूरा ध्यान मंगलवार को आने वाले जॉब्स डेटा और गुरुवार को आने वाले महंगाई के आंकड़ों पर है। इसके अलावा, बुधवार को अमेरिका में अक्टूबर और नवंबर के रुके हुए जॉब डेटा भी जारी किए जाएंगे, जिससे बाजार की दिशा तय होगी।
सोने की कीमतों को तय करने में बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान के फैसले भी अहम रोल निभाएंगे। उम्मीद है कि बैंक ऑफ इंग्लैंड इस गुरुवार को ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। वहीं, बैंक ऑफ जापान पिछले ग्यारह महीनों में पहली बार ब्याज दरें बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर जापान में ब्याज दरें बढ़ती हैं, तो वहां की करेंसी येन मजबूत होगी। येन के मजबूत होने से अमेरिकी डॉलर कमजोर होता है, और जब डॉलर कमजोर होता है तो अक्सर सोने के भाव में तेजी आती है क्योंकि सोना डॉलर में ही खरीदा-बेचा जाता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।