बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 11:00 IST
सारांश
राष्ट्रपति Donald Trump ने दो अप्रैल को भारत और चीन सहित कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। हालांकि, नौ अप्रैल को उन्होंने चीन और हांगकांग को छोड़कर इस साल नौ जुलाई तक इन शुल्क पर 90 दिन की रोक लगा दी थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत के साथ टैरिफ पर चल रही बातचीत को लेकर अहम अपडेट दिया है।
सीएनबीसी न्यूज ने ट्रंप के हवाले से कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) तीन सप्ताह पहले यहां आए थे और वे समझौता करना चाहते हैं।" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी के अंत में व्हाइट हाउस का दौरा किया था।
ट्रंप ने यह टिप्पणी अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के उस बयान के एक दिन बाद की है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत, जवाबी शुल्क से बचने के लिए अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने वाले पहले देशों में शामिल होगा।
राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अप्रैल को भारत और चीन सहित कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। हालांकि, नौ अप्रैल को उन्होंने चीन और हांगकांग को छोड़कर इस साल नौ जुलाई तक इन शुल्क पर 90 दिन की रोक लगा दी थी। करीब 75 देशों ने व्यापार समझौतों के लिए अमेरिका से संपर्क किया था।
हालांकि, दो अप्रैल को देशों पर लगाया गया 10 फीसदी मूल शुल्क अभी लागू है। इसके अलावा इस्पात, एल्युमीनियम और मोटर व्हीकल कंपोनेंट्स पर 25 फीसदी टैरिफ भी लगा है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख