return to news
  1. Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप को भरोसा, भारत घटाएगा शुल्क लेकिन 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ जरूर लगेंगे

बिजनेस न्यूज़

Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप को भरोसा, भारत घटाएगा शुल्क लेकिन 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ जरूर लगेंगे

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 20, 2025, 10:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले टैरिफ में कटौती कर सकता है। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि पहले के ऐलान के मुताबिक ही 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ जरूर लगाए जाएंगे। ट्रंप ने उन देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है जो US उत्पादों पर शुल्क लगाते हैं।

डोनल्ड ट्रंप ने पहले दावा किया था कि भारत अपने टैरिफ रेट घटाने को राजी हो गया है।

डोनल्ड ट्रंप ने पहले दावा किया था कि भारत अपने टैरिफ रेट घटाने को राजी हो गया है।

भारत पर टैरिफ को लेकर हमला बोलते आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का मानना है भारत इनमें बदलाव कर सकता है। ट्रंप ने पहले 2 अप्रैल से दुनिया के कई देशों समेत भारत पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने हालिया बयान में एक बार फिर इस फैसले पर जोर दिया है।

Breitbart News को दिए इंटरव्यू में बुधवार को ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत अमेरिकी सामान पर जो टैरिफ लगा रहा है, उसमें कटौती कर सकता है।

भारत से टैरिफ घटाने की उम्मीद

इसके पहले भी ट्रंप ने कहा था कि भारत अपने टैरिफ में ‘पर्याप्त’ कटौती करने के लिए सहमत हो गया है, क्योंकि ‘भारत अमेरिका पर बहुत अधिक शुल्क लगाता है, जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है।’

हालांकि, उनके इस बयान का वाणिज्य सचिव ने खंडन किया था। उन्होंने संसदीय समिति को बताया था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने जानकारी दी थी कि इस दिशा में बातचीत अब भी जारी है।

2 अप्रैल से लागू होंगे टैरिफ

अपने पड़ोसी देशों, मेक्सिको और कनाडा के ऊपर 25% और चीन पर 20% टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने बाकी देशों पर निशाना साधा था। ट्रंप का कहना है कि भारत, जापान, ब्राजील जैसे देश अमेरिका पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाते हैं जो सही नहीं है। उन्होंने ऐलान किया था कि 2 अप्रैल से ऐसे देशों पर जवाबी टैरिफ लागू हो जाएंगे।

वहीं, वित्त मंत्रालय के राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा को बताया कि सरकार स्टील और एल्यूमिनियम उत्पादों पर अमेरिका के 25% टैरिफ के असर को स्टडी कर रही है। 12 मार्च 2025 से इन उत्पादों पर आयात शुल्क लग रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल फार्मा, ऑटोमोबाइल और सेमीकंडक्टर सेक्टर्स पर कोई टैरिफ नहीं लगा है।

US इकॉनमी पर असर

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपने हालिया फैसले का ऐलान करते हुए ब्याज दरों को जस-का-तस रखा है। इसके बारे में बताते हुए फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने आने वाले समय में महंगाई बढ़ने और आर्थिक वृद्धि में गिरावट होने का अनुमान लगाया है।

पॉवेल ने इसके लिए व्यापार नीतियों में बड़े बदलावों के वजह होने का संकेत दिया है। ट्रंप की टैरिफ की नीतियों के कारण बिजनेस से लेकर निवेशकों तक के बीच में अनिश्चितता बैठी हुई है। इसके असर से अर्थव्यवस्था में गतिविधियों की रफ्तार कम होने की आशंका है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख