return to news
  1. अमेरिकी बच्चे 30 की जगह दो खिलौनों से खेलेंगे, लेकिन ट्रेड वॉर चीन को होगा ज्यादा नुकसान... ट्रंप ने क्या कुछ कहा

बिजनेस न्यूज़

अमेरिकी बच्चे 30 की जगह दो खिलौनों से खेलेंगे, लेकिन ट्रेड वॉर चीन को होगा ज्यादा नुकसान... ट्रंप ने क्या कुछ कहा

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 01, 2025, 12:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

गौरतलब है कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 0.3% की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इसको लेकर भी ट्रंप ने ठीकरा पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर फोड़ा है।

डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का ज्यादा नुकसान चीन को होगा।

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर जैसी स्थिति बनी हुई है। कुछ इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि ट्रेड रिलेशन बेहतर करने के लिए अमेरिका और चीन के बीच बातचीत का दौर जारी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को माना कि उनके टैरिफ के फैसले के चलते अमेरिका में प्रोडक्ट कम और महंगे हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इससे अमेरिकी बच्चों के पास ‘30 गुड़ियों के बजाय दो गुड़ियां हो सकती हैं’, लेकिन उनके ट्रेड वॉर से चीन को अधिक नुकसान होगा।

रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने घबराए हुए देश को आश्वस्त करने की कोशिश की है कि उनके टैरिफ से मंदी नहीं आएगी। सरकार की एक नई रिपोर्ट में साल के पहले तीन महीनों के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट आने की बात कहे जाने के बाद ट्रंप ने यह बयान दिया है।

ट्रंप ने अपनी कैबिनेट से कहा कि उनके टैरिफ का मतलब है कि चीन को ‘काफी कठिनाई हो रही है क्योंकि उनके कारखाने बिजनेस नहीं कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका को वास्तव में दुनिया के प्रमुख मैनुफैक्चरर से आयात की जरूरत नहीं थी। ट्रंप ने एक काल्पनिक उदाहरण देते हुए कहा, ‘इससे शायद बच्चों के पास 30 गुड़ियों के बजाय दो गुड़िया होंगी। इसलिए शायद दो गुड़ियों की कीमत सामान्य से कुछ डॉलर अधिक होगी।’

गौरतलब है कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 0.3% की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इसको लेकर भी ट्रंप ने ठीकरा पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर फोड़ा है। डोनाल्ड ट्रंप ने इसके बाद सोशल मीडिया ट्रुथ पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘यह बाइडन का स्टॉक मार्केट है, ट्रंप का नहीं। मैंने 20 जनवरी तक कार्यभार नहीं संभाला था। टैरिफ जल्द ही लागू होने लगेंगे, और कंपनियां रिकॉर्ड संख्या में यूएसए में आना शुरू कर रही हैं।’

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख