return to news
  1. युद्धग्रस्त सीरिया, सुडान से लेकर सुनसान अंटार्कटिका तक... डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने किसी को नहीं बख्शा

बिजनेस न्यूज़

युद्धग्रस्त सीरिया, सुडान से लेकर सुनसान अंटार्कटिका तक... डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने किसी को नहीं बख्शा

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 03, 2025, 12:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10% से ज्यादा टैरिफ लगभग हर देश पर लगाया है। पहले से प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस और उत्तर कोरिया जैसे देशों को इससे बाहर रखा गया है जबकि अंटार्कटिका के ऐसे टापुओं तक को घेरे में लिया गया है जहां इंसान रहते ही नहीं हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर लगाया है बेसलाइन 10% टैरिफ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर लगाया है बेसलाइन 10% टैरिफ।

Donald Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप का कहना रहा है कि दुनिया के तमाम देशों ने अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाकर अपनी जेबें भरी हैं। इसलिए वह जवाबी टैरिफ लगाकर घरेलू व्यापार की सुरक्षा और नौकरियां बढ़ने के रास्ते खोलकर अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। इस कड़ी में ट्रंप ने ब्लैंकेट रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए हैं।

जिन देशों पर ट्रंप के ये टैरिफ लग रहे हैं, उनकी फेहरिस्त पर नजर डालें तो पाएंगे कि ट्रंप टैरिफों की गाज अंटार्कटिका के सुनसान इलाकों से लेकर भूकंप की त्रासदी झेल रहे म्यांमार और युद्धग्रस्त सीरिया-सुडान जैसे देशों पर भी गिरी है।

पेंग्विन के टापू पर टैरिफ

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया पर जो टैरिफ लगाए हैं उसमें कुछ बाहरी टापू भी शामिल हैं। यहां तक कि अंटार्कटिका के हर्ड और मैकडोनाल्ड टापुओं तक पर ट्रंप ने 10% टैरिफ जड़ दिया है। यह दिलचस्प इसलिए है क्योंकि ज्वालामुखी विस्फोट से बने इन टापुओं पर कोई इंसान नहीं बल्कि सिर्फ ग्लेशियर और पेंग्विन पाए जाते हैं।

म्यांमार पर भी अमेरिका ने 44% टैरिफ लगाया है। म्यांमार में हाल ही में आए भयानक भूकंप में 3,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी जबकि सैन्य शासन और लोकतांत्रिक नेताओं के बीच जारी तनाव के कारण देश पहले से ही संकट से जूझ रहा है। माना जा रहा है कि चीन पर नकेल कसने के इरादे से उसके पड़ोसी पर इतना कड़ा ऐक्शन लिया गया है।

इनके अलावा गृहयुद्ध का सामना कर रहे सीरिया पर 41% जबकि सुडान पर 10% और डेमोक्रैटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो पर भी 11% शुल्क जड़ दिया गया है। न्यूनतम 10% टैरिफ वियतनाम, यूक्रेन, लेबनान और इथियोपिया जैसे देशों पर भी लगा है जहां तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इन देशों की आर्थिक स्थित और खराब होने की आशंका पैदा होने लगी है।

रूस, उत्तर कोरिया नहीं शामिल

वहीं, अमेरिका ने रूस, क्यूबा, बेलारूस और उत्तर कोरिया पर कोई टैरिफ नहीं लगाया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक वाइट हाउस अधिकारी के हवाले से बताया है कि इन देशों पर पहले से ही काफी ज्यादा शुल्क और प्रतिबंद लगे हैं जिससे इनके साथ होने वाला व्यापार निम्न रह गया है। इसलिए नई लिस्ट में इन्हें शामिल नहीं किया गया है।

भारत पर क्या असर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताने वाले ट्रंप ने भारत पर भी 26% टैरिफ लगाया है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) के डायरेक्टर जनरल और CEO अजय सहाय का मानना है कि भारत कई अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

इन टैरिफ का असर भारत के कुछ क्षेत्रों पर होगा, खासकर फार्मा, लोहा और स्टील, इलेक्ट्रॉनिक्स हारडवेयर और ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री के इसकी चपेट में आने की आशंका है। भारत अमेरिका को धातु, रत्न, इलेक्ट्रिक उपकरण, दवाएं और कपड़े ज्यादा निर्यात करता है। सेमीकंडक्टर, फर्नीचर और रबर जैसे सामान का निर्यात कम होता है, लेकिन इनकी मांग अमेरिका पर ज्यादा निर्भर है।

अगला लेख