return to news
  1. Donald Trump का टैरिफ अटैक अब फिल्मों पर, बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100% टैरिफ

बिजनेस न्यूज़

Donald Trump का टैरिफ अटैक अब फिल्मों पर, बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100% टैरिफ

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 05, 2025, 11:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब विदेश में बन रहीं फिल्मों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि दूसरे देशों में टैक्स जैसे प्रोत्साहन की वजह से अमेरिका से फिल्मों का प्रोडक्शन बाहर जा रहा है जो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, अमेरिका में बनीं बनाई फिल्म तो देना पड़ेगा टैरिफ।

डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, अमेरिका में बनीं बनाई फिल्म तो देना पड़ेगा टैरिफ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अब अपने टैरिफ का दायरा बढ़ाते हुए फिल्मों को अभी निशाने पर लिया है। ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया कि अमेरिका के बाहर बन रहीं फिल्मों पर भी अब 100% टैरिफ लगेगा।

अपने Truth Social प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने विदेशी सरकारों पर आरोप लगाया कि वे सब्सिडी देकर अमेरिकी फिल्मों को बाहर की ओर खींचती हैं। उनका कहना है कि इसके कारण अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से गिरावट देखी जा रही है।

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री तेजी से खत्म होती जा रही है। दूसरे देश हर तरीके के प्रोत्साहन देते हैं जिससे हमारे फिल्ममेकर और स्टूडिया अमेरिका से दूर जा रहे हैं। ये दूसरे देशों की ओर से ठोस कदम हैं और इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हैं।

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी वाणिज्य विभाग और व्यापार प्रतिनिधि के ऑफिस को इस बारे में निर्देश दे दिया है कि विदेशों में बनकर अमेरिका आ रहीं सब फिल्मों पर 100% टैरिफ फौरन लगाया जाएगा।

हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि ऐसे टैरिफ को लागू कैसे किया जाएगा, खासकर ऐसी फिल्मों के मामले में जहां प्रोडक्शन और फाइनेंसिंग अलग-अलग जगहों से जुड़ा हो।

कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया समेत कई ऐसे देश हैं जो टैक्स से जुड़े बेनिफिट्स देते हैं जिससे अमेरिका की जगह फिल्म प्रोडक्शन इन जगहों पर जाता है। वहीं, कोविड-19 की महामारी, 2023 में हॉलिवुड गिल्ड की हड़ताल और लॉज ऐंजिलिस में जंगलों में लगी आग जैसे कारणों के चलते भी देश में फिल्मों के प्रोडक्शन में बाधा रहती है।

उधर, औद्योगिक उत्पादों पर टैरिफ वॉर के बीच चीन ने देश में अमेरिकी फिल्मों की संख्या पर ही नकेल कस दी। ट्रंप ने रविवार को कहा कि दूसरे देश अमेरिका की फिल्म बनाने की क्षमता में छीन रहे हैं। अगर वे देश के अंदर फिल्म नहीं बनाना चाहते हैं तो बाहर से आने वाली फिल्मों पर टैरिफ लगना चाहिए।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख