return to news
  1. घबराकर ना कराएं गाड़ियों की टंकी फुल, देश में पेट्रोल-डीजल, LPG की कमी नहींः IOCL

बिजनेस न्यूज़

घबराकर ना कराएं गाड़ियों की टंकी फुल, देश में पेट्रोल-डीजल, LPG की कमी नहींः IOCL

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 09, 2025, 13:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

देश में पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कमी नहीं, IOCL का यह बयान सोशल मीडिया पर उन खबरों और वीडियो के आने के बाद जारी किया गया जिनमें दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए लोगों की कतारें लग गई हैं।

पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल, डीजल या एलपीजी की देश में कोई कमी नहींः IOCL

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (एलपीजी) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और घबराहट में इनकी अत्यधिक खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। यह बयान सोशल मीडिया पर उन खबरों और वीडियो के आने के बाद जारी किया गया जिनमें दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए लोगों की कतारें लग गई हैं।

आईओसी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी, ‘इंडियन ऑयल के पास देश भर में ईंधन का पर्याप्त भंडार है और हमारी सभी आपूर्ति लाइन सुचारू रूप से काम कर रही हैं। घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे सभी ‘आउटलेट’ पर ईंधन और एलपीजी उपलब्ध हैं।’ विशेष तौर पर पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में लोगों ने घबराहट में खरीदारी शुरू कर दी थी।

पाकिस्तान की सेना ने 8-9 मई की रात को ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हुए पूरे पश्चिमी सीमा क्षेत्र में कई हमले किए, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया। भारतीय सेना ने कहा कि हमलों को ‘प्रभावी ढंग से फेल’ कर दिया गया है। इससे लोगों में तनाव बढ़ा और घबराहट में लोगों ने ईंधन की खरीदारी शुरू कर दी। आईओसी ने कहा, ‘शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ लगाने से बचते हुए हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें। इससे हमारी आपूर्ति लाइन निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुंच सुनिश्चित होगी।’

गौरतलब है कि भारत ने गुरुवार रात जम्मू और पठानकोट सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की पाकिस्तान की कोशिशों को फेल कर दिया। इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम किया था। इस बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे।

भाषा इनपुट के साथ

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख