return to news
  1. Delhi Budget 2025: छात्रों को मुफ्त लैपटॉप, 50000 CCTV कैमरे, बजट में आपके लिए क्या है?

बिजनेस न्यूज़

Delhi Budget 2025: छात्रों को मुफ्त लैपटॉप, 50000 CCTV कैमरे, बजट में आपके लिए क्या है?

Upstox

4 min read | अपडेटेड March 25, 2025, 13:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Delhi Budget 2025 highlights: दिल्ली सरकार का फोकस इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेलवपमेंट, पानी, बिजली और सड़कों के डेवलपमेंट पर है। सीएम ने कहा कि पिछले साल के लगभग ₹15000 करोड़ की तुलना में इस साल कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ाकर लगभग ₹28,000 करोड़ कर दिया गया है।

Delhi Budget 2025: यह 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद का पहला बजट है।

Delhi Budget 2025: यह 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद का पहला बजट है।

Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। यह पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 फीसदी अधिक है। यह 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद का पहला बजट है। अपने पहले बजट की घोषणा करते हुए, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 फोकस एरिया हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने दिल्ली में 26 वर्ष के बाद बजट प्रस्तुत किया है। पार्टी ने पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर सत्ता में वापसी की थी।

सरकार का फोकस इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेलवपमेंट, पानी, बिजली और सड़कों के डेवलपमेंट पर है। सीएम ने कहा कि पिछले साल के लगभग ₹15000 करोड़ की तुलना में इस साल कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ाकर लगभग ₹28,000 करोड़ कर दिया गया है।

Delhi Budget highlights: ये रहे अहम ऐलान

  • दिल्ली के बजट में ‘पीएम जन आरोग्य योजना’ के लिए 2144 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया गया है।
  • बजट में पात्र महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है।
  • दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बेहतर संपर्क के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 1000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है।
  • दिल्ली सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है।
  • सरकार दिल्ली भर में अटल कैंटीन स्थापित करेगी। वित्त वर्ष 2026 के बजट में शहर भर में 100 अटल कैंटीन स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यहां 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा।
  • दिल्ली-एनसीआर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वित्त वर्ष 26 के बजट में 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव।
  • ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के लिए 2,144 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है।
  • मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘व्यापारी कल्याण बोर्ड’ के गठन की घोषणा की और कहा कि हर दो वर्ष में शहर में ‘वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा।
  • दिल्ली वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव।
  • दिल्ली सरकार 10वीं कक्षा पास करने वाले 1200 छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी, वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में इसके लिए 750 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव।
  • सरकार ने यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया जिससे यह सुनिश्चित होगा कि 40 ‘सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट’ (एसटीपी) के विकेंद्रीकरण के माध्यम से केवल उपचारित पानी ही नदी में जाए।
  • इसके अलावा एसटीपी की मरम्मत तथा उन्नयन के लिए 500 करोड़ रुपये और पुरानी सीवर लाइन को बदलने के लिए 250 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
  • वहीं स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है तथा संबंधित परियोजनाओं के लिए 9,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है।
  • स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 6,874 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जिसमें स्वास्थ्य व कल्याण केंद्र स्थापित करने और ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ पहल का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • दिल्ली सरकार ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के भीतर बेहतर परिवहन संपर्क के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
  • गुप्ता ने घोषणा की कि सरकार का लक्ष्य दिल्ली को निवेश व नवाचार के अनुकूल शहर बनाना है। इसके लिए नई औद्योगिक नीति और नई गोदाम नीति पेश की जाएगी। व्यापारी कल्याण बोर्ड की भी स्थापना की जाएगी।
  • शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए सरकार ‘पीएम श्री स्कूल’ से प्रेरित होकर नई शिक्षा नीति के अनुरूप ‘सीएम श्री स्कूल’ शुरू करेगी।
  • वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में इन स्कूलों के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार 10वीं कक्षा पास करने वाले 1,200 विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप उपलब्ध कराएगी और इसके लिए 750 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मुख्यमंत्री गुप्ता ने नरेला क्षेत्र में एक नए शिक्षा केंद्र की भी घोषणा की।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख