return to news
  1. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, खुदरा दामों पर क्या पड़ा असर?

बिजनेस न्यूज़

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, खुदरा दामों पर क्या पड़ा असर?

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 07, 2025, 16:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। दोनों पर दो-दो रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है और यह 8 अप्रैल से लागू हो जाएगी।

पेट्रोल

सरकार ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। यह आदेश 8 अप्रैल यानी कि मंगलवार से लागू होगा। हालांकि, इस आदेश में यह नहीं बताया गया है कि एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि का पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर किसी तरह का असर देखने को मिलेगा।

इस बीच, उद्योग सूत्रों ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है। पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब एक्साइज ड्यूटी बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावना कम हो गई है।

हालांकि, ड्यूटी में किसी भी बदलाव का असर आम तौर पर उपभोक्ताओं तक पहुंचता है लेकिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का असर पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य पर नहीं पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हाल के दिनों में आई बड़ी गिरावट से पेट्रोलियम कंपनियों को होने वाला लाभ एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की भरपाई कर देगा।

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर छिड़ने से कच्चे तेल की कीमतें अप्रैल, 2021 के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं। दरअसल, बढ़ते व्यापार तनाव ने मंदी आने और कच्चे तेल की मांग घटने की आशंकाओं को बढ़ा दिया है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड वायदा 2.43 डॉलर यानी 3.7% गिरकर 63.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जबकि यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 2.42 डॉलर यानी 3.9% गिरकर 59.57 डॉलर के भाव पर आ गया।

भारत के लिए कच्चे तेल की कीमतें काफी मायने रखती हैं। इसकी वजह यह है कि भारत अपनी 85% कच्चे तेल की जरूरतों को आयात से ही पूरा करता है। पेट्रोलियम मिनिस्ट्री ने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने सूचित किया है कि उत्पाद शुल्क दरों में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी।’

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली की बात करें तो 7 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 105.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.80 रुपये है, वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 92.39 रुपये है।

(भाषा इनपुट के साथ)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख