return to news
  1. गन्ना किसानों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, FRP 4.41% बढ़ाकर किया 355 रुपये प्रति क्विंटल

बिजनेस न्यूज़

गन्ना किसानों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, FRP 4.41% बढ़ाकर किया 355 रुपये प्रति क्विंटल

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 18:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Centre hikes sugarcane price: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने CCEA की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि मूल वसूली दर यानी प्रोसेसिंग के दौरान गन्ने से प्राप्त चीनी 10.25 फीसदी रहने पर 355 रुपये प्रति क्विंटल का FRP स्वीकृत किया गया है।

sugarcane price: नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में कई निर्णय लिए गए।

sugarcane price: नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में कई निर्णय लिए गए।

Centre hikes sugarcane price: सरकार ने बुधवार को अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी 2025-26 सत्र के लिए गन्ने का फेयर एंड रिमुनरेटिव प्राइस (FRP) 4.41 फीसदी बढ़ाकर 355 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया। गन्ना किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में इस बारे में फैसला किया गया।

चालू 2024-25 सत्र के लिए गन्ने का FRP 340 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। केंद्र सरकार FRP तय करती है, जो अनिवार्य न्यूनतम मूल्य है। चीनी मिलें गन्ना किसानों को उनकी उपज के लिए यह मूल्य देने को कानूनी रूप से बाध्य हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने CCEA की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि मूल वसूली दर यानी प्रोसेसिंग के दौरान गन्ने से प्राप्त चीनी 10.25 फीसदी रहने पर 355 रुपये प्रति क्विंटल का FRP स्वीकृत किया गया है।

बयान में कहा गया कि गन्ने से चीनी प्राप्ति 10.25 फीसदी से अधिक होने पर प्रत्येक 0.1 फीसदी वृद्धि के लिए किसानों को 3.46 रुपये प्रति क्विंटल का प्रीमियम दिया जाएगा। इसी तरह दर कम होने पर प्रत्येक 0.1 फीसदी कमी के लिए FRP में 3.46 रुपये प्रति क्विंटल की कमी की जाएगी।

इस तरह 9.5 फीसदी की दर पर किसानों को 329.05 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। इससे कम चीनी प्राप्ति की दर होने पर आगे कोई कटौती नहीं की जाएगी और न्यूनतम 329.05 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान हर हाल में किसानों को किया जाएगा।

बयान के अनुसार चीनी सत्र 2025-26 के लिए गन्ने की उत्पादन लागत 173 रुपये प्रति क्विंटल है। ऐसे में 10.25 फीसदी चीनी प्राप्ति दर पर 2025-26 के लिए निर्धारित 355 रुपये प्रति क्विंटल का FRP उत्पादन लागत से 105.2 फीसदी अधिक है।

चीनी एक अहम कृषि आधारित क्षेत्र है, जो लगभग पांच करोड़ गन्ना किसानों और उनके आश्रितों और चीनी मिलों में सीधे तौर पर काम करने वाले लगभग पांच लाख श्रमिकों की आजीविका का इंतजाम करता है। इसके अलावा खेतिहर मजदूर और परिवहन सहित कई सहायक गतिविधियों में शामिल लोग इससे प्रभावित होते हैं। कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों और राज्य सरकारों और अन्य हितधारकों से परामर्श के आधार पर FRP को तय किया गया है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख