return to news
  1. Bank Holidays in May: बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक होंगे बंद, मई में और किस दिन होगी छुट्टी? चेक करें लिस्ट यहां

बिजनेस न्यूज़

Bank Holidays in May: बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक होंगे बंद, मई में और किस दिन होगी छुट्टी? चेक करें लिस्ट यहां

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 28, 2025, 07:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bank Holidays in May: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस महीने वीकेंड पर 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 6 दिन ऐसे हैं जब देश के अलग-अलग इलाकों में बैंक बंद रहने वाले हैं। यहां चेक करें इस महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट।

मई में वीकेंड पर 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें पूरी लिस्ट यहां।

मई में वीकेंड पर 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें पूरी लिस्ट यहां।

Bank Holidays in May 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के पहले महीने अप्रैल में शनिवार-रविवार के साथ-साथ कई त्योहारों, जयंती जैसे मौकों पर बैंक कई दिन बंद रहे। हालांकि, वित्त वर्ष के दूसरे महीने में सिर्फ कुछ ही दिन देश के अलग-अलग क्षेत्रों में बैंकों में छुट्टियां होने वाली हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) देश के अलग-अलग जोन्स के हिसाब से राष्ट्रीय और स्थानीय त्योहारों, मौकों के लिए छुट्टी की जानकारी जारी करता है।

अगर आपको भी बैंक में जरूरी काम हैं तो इस महीने किस दिन बैंक बंद रहेंगे, यहां इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि बैंकों में छुट्टी के बावजूद एटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग जैसी सुविधाएं चालू रहती हैं। इसलिए पूरी तरह काम ठप नहीं होता है।

इस महीने भी दूसरे और चौथे शनिवार, और चारों रविवार, यानी 6 दिनों के लिए शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंक बंद होंगे। दूसरा शनिवार 10 मई को और चौथा 24 मई को पड़ेगा। वहीं, रविवार 6 मई, 13 मई, 20 मई और 27 मई को पड़ेंगे।

यहां देखिए, देश के अलग-अलग क्षेत्रों में और किस-किस दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी।

तारीखदिनमौकाकिस क्षेत्र में है छुट्टी
1 मईगुरुवारमहाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (मजदूर दिवस)बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना), इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, थिरुवनंतपुरम
9 मईशुक्रवाररबींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिनकोलकाता
12 मईसोमवारबुद्ध पूर्णिमाबेलापुर, अगरतला, आइजॉल, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली,रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर
16 मईबुधवारराज्य दिवसगंगटोक
26 मईशनिवारकाजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिनअगरतला
29 मईमंगलवारमहाराणा प्रताप जयंतीशिमला

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख