बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 09, 2025, 11:15 IST
सारांश
Bank Holidays: मई के महीने में करीब 10 दिन देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। सोमवार 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश के ज्यादातर क्षेत्रों में बैंक रहने वाले हैं। वहीं करीब 5 दिन देश के इक्का-दुक्का क्षेत्रों में ही बैंकों में छुट्टियां होंगी। इन दिनों में ऑनलाइन सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी और एटीएम के साथ-साथ नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक रहेंगे बंद, यहां चेक करें पूरी लिस्ट।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक शुक्रवार 9 मई को रबींद्रनाथ टैगोर की जयंती के मौके पर कोलकाता क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 10 मई को महीने के दूसरे शनिवार और 11 मई को रविवार के दिन देश के सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंकों में पब्लिक हॉलिडे रहेगी।
इसके बाद सोमवार 12 मई को देशभर में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस मौके पर ज्यादातर राज्यों में बैंकों में छुट्टी होगी। सोमवार को बेलापुर, अगरतला, आइजॉल, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली,रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे।
वहीं, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, कोच्चि, कोहिमा, पणजी, पटना, शिलॉन्ग और तिरुवनंतपुरम क्षेत्रों में 12 मई को बैंकों में कामकाज चालू रहेगा।
इन सभी छुट्टियों के दिन बैंकों के दफ्तर बंद रहेंगे और चेक जमा करने जैसे काम नहीं होंगे लेकिन एटीएम चलते रहेंगे। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी ऑनलाइन सेवाएं भी चालू रहेंगी।
इसके बाद मई में 16 तारीख को सिक्कम के राज्य दिवस पर गंगटोक क्षेत्र में, 26 मई को काजी नजरुल इस्लाम की जयंती पर अगरतला क्षेत्र में और 29 मई को शिमला क्षेत्र में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। इन तीनों दिन देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे।
वीकेंड की बात करें तो अब मई के चौथे शनिवार 24 तारीख को और 18 मई और 25 मई को रविवार के दिन भी बैंक सामान्य रूप से बंद रहेंगे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख