बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 12, 2025, 08:03 IST
सारांश
Buddha Purnima Holiday: देश के अलग-अलग हिस्सों में आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक ज्यादातर क्षेत्रों के बैंक आज बंद रहेंगे। हालांकि, बैंकों की नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी ऑनलाइन सर्विसेज और एटीएम सुविधाएं जारी करेंगी।
12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश के 17 क्षेत्रों के तहत आने वाले बैंकों में छुट्टी रहेगी।
इस लिस्ट के मुताबिक आज देशभर में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी और इस मौके पर ज्यादातर राज्यों में बैंकों में छुट्टी होगी।
सोमवार को जिन क्षेत्रों के बैंक बंद रहेंगे उनमें महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर, त्रिपुरा के अगरतला, मिजोरम के आइजॉल, मध्य प्रदेश के भोपाल, उत्तराखंड के देहरादून, अरुणाचल प्रदेश ईटानगर, केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के जम्मू और श्रीनगर, उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ, राजधानी नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ के रायपुर, झारखंड के रांची, हिमाचल प्रदेश के शिमला, पश्चिम बंगाल के कोलकाता क्षेत्रों के तहत आने वाले बैंक शामिल हैं।
वहीं, गुजरात के अहमदाबाद, कर्नाटक के बेंगलुरु, ओडिशा के भुवनेश्वर, केंद्र शासित चंडीगढ़, तमिलनाडु के चेन्नई, सिक्कम के गंगटोक, असम के गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हैदराबाद, मणिपुर के इंफाल, राजस्थान के जयपुर, केरल के कोच्चि, नागालैंड के कोहिमा, गोवा के पणजी, बिहार के पटना, मेघालय के शिलॉन्ग और केरल के तिरुवनंतपुरम क्षेत्रों में 12 मई को बैंकों में कामकाज सामान्य रूप से चालू रहेगा।
बैंकों में छुट्टी होने पर दफ्तर से जुड़े कामकाज जैसे चेक और डिमांड ड्राफ्ट जमा करना नहीं हो सकेगा। हालांकि, ऑनलाइन सेवाएं जैसे नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी। इनके अलावा एटीएम के जरिए कैश निकालने जैसे काम भी आसानी से किए जाएंगे और छुट्टी का इन पर असर नहीं होगा।
लेखकों के बारे में
अगला लेख