बिजनेस न्यूज़
5 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 17:56 IST
सारांश
Maruti Suzuki India की कुल वाहन बिक्री मार्च में सालाना आधार पर तीन फीसदी बढ़कर 1,92,984 इकाई रही है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,87,196 वाहन बेचे थे। इसके अलावा, Tata Motors ने मार्च 2025 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल बिक्री में सालाना 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।
मार्च महीने में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India की बिक्री में दबाव दिखा।
प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल वाहन बिक्री मार्च में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 1,92,984 इकाई रही है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,87,196 वाहन बेचे थे।
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में डीलरों को 1,50,743 यात्री वाहन भेजे, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,52,718 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई थी।
टाटा मोटर्स ने मार्च 2025 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल बिक्री में सालाना 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जो मार्च 2024 में 2,65,090 यूनिट्स से कम होकर 2,52,642 यूनिट रह गई है। हालांकि इस गिरावट के बावजूद, कंपनी वित्त वर्ष 26 को लेकर आशावादी है। उसे फ्लीट यूटिलाइजेशन में बढ़ोतरी, कच्चे तेल की कीमतों में कमी और इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश के कारण ग्रोथ की उम्मीद है।
पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में सालाना 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो मार्च 2025 के दौरान 1,46,999 यूनिट बिकीं। कंपनी एसयूवी मार्केट में लीडर रही, जिनकी नई कार बिक्री में 55 फीसदी हिस्सेदारी है। सीएनजी व्हीकल की मांग में 35 फीसदी की वृद्धि हुई।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। एसयूवी और यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसकी थोक बिक्री 3,37,148 यूनिट रही जो 2023-24 की 2,63,512 यूनिट की तुलना में 28 फीसदी अधिक है। कंपनी ने मार्च में 30,043 वाहन बेचे, जो मार्च 2024 में बेचे गए 27,180 वाहनों की तुलना से 11 फीसदी अधिक है।
किआ इंडिया की थोक बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 25,525 यूनिट हो गई। कंपनी ने मार्च 2024 में 21,400 वाहन बेचे थे। कंपनी के बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में उसने 2,55,207 यूनिट्स बेचीं जो 2023-24 की 2,45,634 यूनिट की तुलना में चार फीसदी अधिक है। वहीं 26,892 यूनिट का निर्यात हुआ।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की मार्च में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 48,048 यूनिट हो गई, जबकि मार्च 2024 में यह 40,631 यूनिट रही थी। वहीं, कंपनी की निर्यात सहित कुल ट्रैक्टर बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 34,934 यूनिट हो गई।
कंपनी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल घरेलू यात्री वाहनों (PV) की बिक्री 5,51,487 यूनिट रही जो 2023-24 के 4,59,877 यूनिट से 20 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि मार्च में उसकी कुल PV बिक्री 50,835 यूनिट रही, जिसमें निर्यात भी शामिल है। कमर्शियल व्हीकल की घरेलू बिक्री पिछले महीने 23,951 यूनिट रही।
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी की भारत में जनवरी-मार्च तिमाही में बिक्री सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 1,223 यूनिट हो गई। कंपनी ने कहा, पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही की वृद्धि में ऑडी क्यू7 और ऑडी क्यू8 का अहम योगदान रहा। यह प्रदर्शन पिछले वर्ष की वृद्धि के अनुरूप है, जब कंपनी ने भारतीय सड़कों पर कुल एक लाख कारों की बिक्री की उपलब्धि हासिल की थी।
कमर्शियल व्हीकल कंपनी अशोक लेलैंड की मार्च में कुल बिक्री छह फीसदी बढ़कर 24,060 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 22,736 यूनिट रही थी।
कंपनी के अनुसार, उसकी घरेलू बिक्री मार्च 2024 के 21,187 यूनिट से छह फीसदी बढ़कर 22,510 यूनिट हो गई। घरेलू बाजार में मध्यम और भारी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री सालाना आधार पर 14,387 यूनिट से 12 फीसदी बढ़कर 16,082 यूनिट हो गई।
टीवीएस मोटर कंपनी की मार्च में कुल बिक्री सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 4,14,687 यूनिट हो गई, जबकि मार्च 2024 में यह 3,54,592 यूनिट रही थी।
पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 4,00,120 यूनिट हो गई, जो मार्च 2024 में 3,44,446 यूनिट रही थी। मार्च 2025 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 2,97,622 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 2,60,532 यूनिट थी।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने मार्च में 7,422 वाहनों की बिक्री की। भारत में अपने कामकाज के 25 साल पूरे कर रही कंपनी ने कहा कि मार्च में दर्ज की गई बिक्री भारत में स्कोडा ब्रांड की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की मार्च में थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ फीसदी बढ़कर 5,500 यूनिट हो गई, जबकि मार्च 2024 में यह 5,050 यूनिट रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि उसके इलेक्ट्रिक वाहनों कॉमेट, जेडएस ईवी और विंडसर की कुल बिक्री में 85 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी रही।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख