return to news
  1. US Tariff: क्या ट्रंप से मिली टैरिफ के मामले में भारत को कोई रियायत? यहां देखें किस देश पर ठोका कितना जवाबी टैक्स

बिजनेस न्यूज़

US Tariff: क्या ट्रंप से मिली टैरिफ के मामले में भारत को कोई रियायत? यहां देखें किस देश पर ठोका कितना जवाबी टैक्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 03, 2025, 07:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है और इस दौरान भारत की ओर उनका रुख थोड़ा नरम दिखा, हालांकि इसके बावजूद ट्रंप ने भारत पर 26% जवाबी टैरिफ ठोका है। किस देश पर ठोका गया कितना टैरिफ, चलिए एक नजर डालते हैं।

रेसिप्रोकल टैरिफ

अमेरिका ने किस देश पर ठोका कितना जवाबी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ यानी कि जवाबी टैरिफ ठोक दिया है। अमेरिकी समय के हिसाब से ट्रंप ने 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया और इसे अमेरिकी इतिहास का खास दिन बताते हुए ‘लिबरेशन डे’ (मुक्ति दिवस) का नाम दिया। चलिए देखते हैं अमेरिका ने किन देशों पर कितना टैरिफ ठोका और क्या इस मामले में भारत को कोई रियायत दी है? ट्रंप ने चीन और पाकिस्तान को लेकर काफी सख्ती दिखाई है, वहीं भारत को लेकर उसका रुख कुछ नरम देखने को मिला।

ट्रंप ने चीन पर 34%, पाकिस्तान पर 29% और बांग्लादेश पर 37% टैरिफ लगाया, वहीं भारत पर 26% टैरिफ का ऐलान किया है। ट्रंप ने इस दौरान एक चार्ट पेश किया, जिसमें उसके रेसिप्रोकल टैरिफ लिखे हुए थे, साथ ही उन देशों से अमेरिका पर लगाए गए टैरिफ का भी जिक्र दिखा। चार्ट में अमेरिका ने दिखाया कि भारत उससे 52% टैरिफ वसूलता है। इस दौरान ट्रंप ने भारत को अपना अच्छा दोस्त भी बताया, लेकिन साथ ही कहा कि भारत ने हमेशा से उस पर ज्यादा टैरिफ लगाया है और उसके लिए मौजूदा सरकार नहीं बल्कि पहले की सरकारें जिम्मेदार हैं।

टैरिफ की यह नई व्यवस्था घोषणा के तुरंत बात से लागू कर दी गई हैं। ट्रंप ने इस ऐतिहासिक ऐलान के दौरान कहा, ‘हमारा देश लूटा गया है, हमारी संपत्ति को चुराया गया है। दोस्त और दुश्मन ने मिलकर हमारे साथ ऐसा किया है। वे हमें लूटते हैं, जो बहुत शर्मनाक बात है और अब हम इसका जवाब देंगे।’ व्हाइट हाउस में ट्रंप ने एक चार्ट दिखाया और इस चार्ट पर उन सभी देशों का नाम था, जिस पर अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है।

किस देश को भरना होगा कितना टैरिफ

चीन- 34%

यूरोपीय संघ- 20%

दक्षिण कोरिया- 25%

भारत- 26%

वियतनाम- 46%

ताइवान- 32%

जापान- 24%

थाईलैंड- 36%

स्विट्जरलैंड- 31%

इंडोनेशिया- 32%

मलेशिया- 24%

कंबोडिया- 49%

युनाइटेड किंगडम- 10%

दक्षिण अफ्रीका- 30%

ब्राजील- 10%

बांग्लादेश- 37%

सिंगापुर- 10%

इजरायल- 17%

फिलीपीन्स- 17%

चिली- 10%

ऑस्ट्रेलिया- 10%

पाकिस्तान- 29%

तुर्की- 10%

श्रीलंका- 44%

कोलंबिया- 10%

व्हाइट हाउस ने जवाबी टैरिफ के मामले में कनाडा और मेक्सिको को कुछ छूट दी है और इसको लेकर कहा कि इस रियायत का कारण मौजूदा समझौते हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख