बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 13, 2025, 08:50 IST
सारांश
Flights Cancelled Today: एयर इंडिया और इंडिगो ने मंगलवार 13 मई को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कुछ शहरों को जाने वाली और वहां से आने वाली फ्लाइट्स को कैंसल करने का ऐलान किया है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए फिलहाल इन रास्तों पर फ्लाइट्स को आज ऑपरेट नहीं किया जाएगा। इसके पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बंद किए गए एयरपोर्ट्स को केंद्र सरकार ने खोलने का निर्देश जारी किया था।
एयरपोर्ट जाने के पहले चेक कर लें अपनी फ्लाइट का स्टेटस।
Air India और IndiGo ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि कुछ रूट्स पर फ्लाइट्स मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो ने जम्मू, चंडीगढ़, अमृतसर, लेह, श्रीनगर और राजकोट को जाने वाली और वहां से शुरू होने वाली फ्लाइट्स 13 मई को कैंसल कर दी हैं।
इंडिगो ने पोस्ट किया कि मौजूदा हालात में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल इन रास्तों पर फ्लाइट्स को आज कैंसल किया जा रहा है। एयरलाइंस ने लोगों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने के पहले अपनी फ्लाइट के बारे में वेबसाइट या ऐप पर जानकारी ले लें।
एयर इंडिया ने भी जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट को जाने और वहां से शुरू होने वाली फ्लाइट्स 13 मई के लिए रद्द कर दी हैं। दोनों एयरलाइंस की ओर से X पर किए गए पोस्ट में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये जानकारी दी गई है।
वहीं, स्पाइसजेट ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, कांडला और अमृतसर पर लगे प्रतिबंध फिलहाल हटा लिए गए हैं और जल्द ही ऑपरेशन्स शुरू हो जाएंगे।
इसके पहले सोमवार को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कहा था कि उत्तर और पश्चिमी भारत में सिविल ऑपरेशन्स के लिए 32 एयरपोर्ट्स को खोला जा रहा है। इन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी टकराव को देखते हुए सुरक्षा कारणओं से 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख