return to news
  1. Air India, IndiGo की कई उड़ानें आज रद्द, सुरक्षा कारणों से इन रास्तों पर आज रहेगा असर, डीटेल्स यहां

बिजनेस न्यूज़

Air India, IndiGo की कई उड़ानें आज रद्द, सुरक्षा कारणों से इन रास्तों पर आज रहेगा असर, डीटेल्स यहां

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 13, 2025, 08:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Flights Cancelled Today: एयर इंडिया और इंडिगो ने मंगलवार 13 मई को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कुछ शहरों को जाने वाली और वहां से आने वाली फ्लाइट्स को कैंसल करने का ऐलान किया है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए फिलहाल इन रास्तों पर फ्लाइट्स को आज ऑपरेट नहीं किया जाएगा। इसके पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बंद किए गए एयरपोर्ट्स को केंद्र सरकार ने खोलने का निर्देश जारी किया था।

एयरपोर्ट जाने के पहले चेक कर लें अपनी फ्लाइट का स्टेटस।

एयरपोर्ट जाने के पहले चेक कर लें अपनी फ्लाइट का स्टेटस।

Air India, IndiGo flights on 13 May: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर सैन्य कार्रवाई रोकने के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में बंद किए गए अलग-अलग एयरपोर्ट्स खोलने का निर्देश दिया था। हालांकि, कुछ एयरलाइंस ने खास रूट्स पर अभी अपनी उड़ानों का संचालन बंद रखने का फैसला किया है।

Air India और IndiGo ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि कुछ रूट्स पर फ्लाइट्स मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो ने जम्मू, चंडीगढ़, अमृतसर, लेह, श्रीनगर और राजकोट को जाने वाली और वहां से शुरू होने वाली फ्लाइट्स 13 मई को कैंसल कर दी हैं।

इंडिगो ने पोस्ट किया कि मौजूदा हालात में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल इन रास्तों पर फ्लाइट्स को आज कैंसल किया जा रहा है। एयरलाइंस ने लोगों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने के पहले अपनी फ्लाइट के बारे में वेबसाइट या ऐप पर जानकारी ले लें।

एयर इंडिया ने भी जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट को जाने और वहां से शुरू होने वाली फ्लाइट्स 13 मई के लिए रद्द कर दी हैं। दोनों एयरलाइंस की ओर से X पर किए गए पोस्ट में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये जानकारी दी गई है।

एयर इंडिया ने अपने पोस्ट में बताया कि ताजा हालात को देखते हुए इन रूट्स पर फ्लाइट्स को आज कैंसल किया है। एयरलाइंस हालात पर नजर रखे है और यात्रियों को अपडेट किया जाता रहेगा। यात्री अपनी फ्लाइट्स से जुड़ी जानकारी के लिए कॉन्टैक्ट सेंटर पर 011-69329333 / 011-69329999 या वेबसाइट http://airindia.com पर संपर्क कर सकते हैं।

वहीं, स्पाइसजेट ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, कांडला और अमृतसर पर लगे प्रतिबंध फिलहाल हटा लिए गए हैं और जल्द ही ऑपरेशन्स शुरू हो जाएंगे।

इसके पहले सोमवार को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कहा था कि उत्तर और पश्चिमी भारत में सिविल ऑपरेशन्स के लिए 32 एयरपोर्ट्स को खोला जा रहा है। इन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी टकराव को देखते हुए सुरक्षा कारणओं से 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख