बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड May 09, 2025, 14:06 IST
सारांश
Operation Sindoor: भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर जैसे एयरपोर्ट्स पर असर दिखाई दे रहा है। दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर ने जहां यात्रियों से एयरपोर्ट जल्दी पहुंचने को कहा है, वहीं पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के कारण मुंबई एयरस्पेस में ट्रैफिक बढ़ गया है। देश के करीब 25 से ज्यादा एयरपोर्ट्स को सुरक्षा हालात देखते हुए बंद कर दिया गया है।
उत्तर भारत से लेकर दक्षिणपूर्व एशिया तक से उड़ने वाली फ्लाइट्स यूरोप और अमेरिका जाने के लिए पाकिस्तान की जगह मुंबई के एयरस्पेस से होकर गुजर रही हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते देश के कुछ एयरपोर्ट्स पर असर देखा जा रहा है। बुधवार 7 मई को चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था, वहीं शुक्रवार 9 मई को दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए अडवाइजरी जारी की। उधर, पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के कारण मुंबई में एयर ट्रैफिक बढ़ गया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते देश के करीब 27 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं।
राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ऑपरेशन्स सामान्य होने की जानकारी दी है। हालांकि, यह बताया गया है कि एयरस्पेस के हालात बदलने और सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है। इसके अलावा सुरक्षा जांच में भी समय लग सकता है। एयरपोर्ट ने अडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से अपनी एयरलाइंस की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने को कहा है।
हैंड बैगेज, चेक इन के सामान के अलावा सुरक्षा चेकपॉइंट्स पर स्टाफ के साथ सहयोग करने और वेबसाइट पर ऑनलाइन अपडेट्स लेने की सलाह भी दी गई है। वहीं, सटीक जानकारी के लिए सिर्फ वैध स्रोतों पर भरोसा करने को कहा गया है।
पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने के कारण मुंबई से यूरोप, उत्तर और दक्षिण अमेरिका जाने वाली उड़ानों के अलावा यहां का एयर ट्रैफिक कंट्रोल अब उत्तर भारत से इन जगहों पर जाने वाली उड़ानों को भी हैंडल कर रहा है। आमतौर पर मुंबई एटीसी 950-970 उड़ानों को हैंडल करता है जबकि करीब 2000 और फ्लाइट्स इसके ऊपर से गुजरती हैं।
अब उत्तर भारत से निकलकर अहमदाबाद के रास्ते मस्कट जाने वाली करीब 130 फ्लाइटें भी मुंबई के एयरस्पेस से होकर निकल रही हैं जबकि 250 दक्षिणपूर्वी एशिया से मध्यपूर्व, यूरोप और अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स भी मुंबई से होकर गुजर रही हैं। कई विदेशी एयरलाइंस पाकिस्तान के एयरस्पेस से बचकर निकल रही हैं जिससे मुंबई में एयरस्पेस ट्रैफिक बढ़ गया है।
कर्नाटक में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने भी यात्रियों से अपनी उड़ानों से करीब 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए कहा है ताकि सुरक्षा जांच के लिए समय मिल सके। इसी तरह जयपुर एयरपोर्ट ने भी यात्रियों से समय से पहले पहुंचने को कहा है।
वहीं, बांग्लादेश सीमा से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर स्थित अगरतला हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) से इस विमानपत्तन के आसपास निगरानी बढ़ाने का अनुरोध किया।
इसके पहले बुधवार की सुबह गुजरात के राजकोट और पाकिस्तान की सीमा से सटे भुज हवाई अड्डों को तीन दिन के लिए नागरिक विमानों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया। हालंकि, सैन्य विमानों की आवाजाही 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख