इन 6 देशों में हैं दुनिया की टॉप 50 AI कंपनियां

28 अप्रैल 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

पिछले एक दशक से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित सर्विसेज धीरे-धीरे मेनस्ट्रीम में आती जा रहा हैं।

आज ChatGPT, Meta, Grok जैसे प्लेटफॉर्म आम हो चुके हैं और बेसिक टेक्स्ट जेनरेशन से लेकर पूरी की पूरी फिल्में AI की मदद से बन रही हैं।

यूं तो भारत समेत कई देशों में AI, खासकर जेनरेटिव AI पर रिसर्च-डिवेलपमेंट तेजी से हो रहा है, कुछ देश हैं जहां इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनियां केंद्रित हैं।

यहां देखते हैं उन 6 देशों को जहां Forbes की टॉप 50 AI कंपनियां सबसे ज्यादा हैं…

AI मॉडल डवेलपर Cohere साल 2019 में बनी थी। टोरंटो में आधारित इस कंपनी के पास $1B की फंडिंग है।

कनाडा 

कोलोन में बेस्ड हैं ट्रांसलेशन सर्विसेज प्रोवाइडर DeepL जिसके पास $420 मिलियन की फंडिंग है।

जर्मनी

टोक्यो में साइंस और रिसर्च पर काम कर रही है 2023 में बनी Sakana AI जिसके पास $244 की फंडिंग है।

जापान

पेरिस में हैं 2019 में बनी Photoroom और 2023 में बनी Mistral AI.

फ्रांस

यहां लंदन में बेस्ड हैं वॉइस जेनरेशन सॉफ्टवेयर बनाने वाली ElevenLabs और वीडियो जेनेरेटर Synthesia जबकि कैंब्रिज में है कॉन्ट्रैक्ट ऑटोमेशन कंपनी Luminance.

यूके

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कंपनियां हैं अमेरिका में। इनमें Lambda से लेकर Perplexity, Open AI, Scale AI जैसे 42 नाम शामिल हैं।

अमेरिका

किन 5 चीजों से तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें