तस्वीर: Shutterstock
साल 2025 में US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक के बाद एक कई देशों पर टैरिफ के ऐलान कर वैश्विक व्यापार के मंच को हिला दिया है।
तस्वीर: Shutterstock
यहां तक कि WTO तक ने चेतावनी दे डाली कि ट्रंप के ऐक्शन और उस पर होने वाले रिऐक्शन से ग्लोबल ट्रेड को 1% का घाटा हो सकता है।
तस्वीर: Shutterstock
लेकिन आखिर कब दो देशों के बीच आर्थिक टकराव ट्रेड वॉर की शक्ल लेता है? हर टैरिफ से व्यापार में जंग जैसे हालात पैदा होते हैं?
तस्वीर: Shutterstock
ऐसे ही कई सवालों का जवाब देती हैं ये 5 किताबें जो व्यापार की रणनीतिक बारीकियों को सामने रखती हैं।
तस्वीर: Shutterstock
1. मैथ्यू क्लाइन, माइकल पेटिस की बुक Trade Wars Are Class Wars बताती है कि ट्रेड वॉर इसलिए होती हैं क्योंकि सरकारें वर्कर्स की कीमत पर देश के एलीट को प्राथमिकता देती हैं।
तस्वीर: X, @michaelxpettis
2. दिमित्री ग्रॉजबिंस्की की किताब Why Politicians Lie About Trade: And What You Need to Know About It ट्रेड डील्स में पर्दे के पीछे होने वाली चर्चा और सच-झूठ की कहानी कहती है।
तस्वीर: X, @DmitryOpines
3. डेल कोपलैंड की किताब A World Safe for Commerce अमेरिकी विदेश नीति पर फोकस करते हुए बताती है कि चीन के साथ उसकी प्रतिद्वंदता बड़े स्तर पर टकराव की जड़ बन सकती है।
तस्वीर: X, @Copela1492
4. Trade War: Containers Don’t Lie, Navigating the Bluster में लॉरी ऐन लारोको बताती हैं कि असल में वैश्विक अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए ट्रेड वॉर कितनी खतरनाक हो सकती है।
तस्वीर: X, @loriannlarocco
5. विलियम बर्नस्टीन A Splendid Exchange में मेसोपोटामिया से लेकर आज के वैश्विक बाजार तक के सफर को ट्रैक करते हुए बताते हैं कि कैसे ट्रेड में असंतुलन से टकराव पैदा होता है।
तस्वीर: atlantic-books.co.uk
अगली स्टोरी देखें-