return to news
  1. Ola Electric स्टोर्स पर मंडराए संकट के बादल, महाराष्ट्र में बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के ऑपरेट होने वाले स्टोर्स को बंद कराने के आदेश

बिजनेस न्यूज़

Ola Electric स्टोर्स पर मंडराए संकट के बादल, महाराष्ट्र में बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के ऑपरेट होने वाले स्टोर्स को बंद कराने के आदेश

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 21, 2025, 14:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

महाराष्ट्र में कुल 104 ऐसे Ola Electric स्टोर पाए गए हैं, जो बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के ऑपरेट किए जा रहे हैं। इन्हें बंद कर ने का आदेश दिया गया है। हालांकि ओला इलेक्ट्रिक ने इस तरह की खबर को गलत बताया है।

शेयर सूची

ओला इलेक्ट्रिक

महाराष्ट्र में 104 Ola Electric स्टोर बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के ऑपरेट किए जा रहे हैं

महाराष्ट्र सरकार ने रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसों को बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के चल रहे Ola Electric स्टोर को बंद करने के लिए कहा है। एनडीटीवी प्रॉफिट की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के जॉइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने 16 अप्रैल, 2025 को आरटीओ को भेजे गए एक ई-मेल में कहा कि अगर Ola Electric मोबिलिटी लिमिटेड का कोई स्टोर या सर्विस सेंटर बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के आरटीओ के तहत चल रहा है, तो उस सेंटर को बंद करने की कार्रवाई की जानी चाहिए और मूल ट्रेड सर्टिफिकेट रद्द किया जाना चाहिए।

आरटीओ के पास कार्रवाई करने और बंद होने की रिपोर्ट करने के लिए एक दिन का समय था। एनडीटीवी प्रॉफिट की खबर के मुताबिक उसने आरटीओ को भेजे गए ई-मेल की एक कॉपी भी देखी है। ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने एनडीटीवी प्रॉफिट के सवाल के ई-मेल के जवाब में कहा, ‘महाराष्ट्र में हमारे स्टोर के बारे में आपके दावे अटकलें, गलत और बेबुनियाद हैं।’ इस ई-मेल में दिए गए जवाब में आगे ओला इलेक्ट्रिक की ओर से कहा गया, ‘हम किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए महाराष्ट्र में संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखते हैं।’

कारण बताओ नोटिस के मुताबिक, महाराष्ट्र के आरटीओ ने अब तक राज्य में 131 ओला इलेक्ट्रिक स्टोर का इंस्पेक्शन किया है। उनमें से 104 बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के ऑपरेट होते पाए गए हैं और उनमें से 43 को अब तक बंद कर दिया गया है। पिछले महीने इंस्पेक्शन शुरू होने के बाद से कुल 214 स्कूटर जब्त किए गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों की बात करें तो आज ये करीब 6% से ज्यादा ऊपर चढ़े हैं और 53 रुपये प्रति शेयर के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख